धनबाद : जिला प्रशासन की ओर से नौ फरवरी को धनबाद में लगाये जा रहे डिजिधन मेला में कैशलस इंडिया की झलक दिखेगी. इसमें बैंक के स्टॉल से लेकर खान-पान तक के स्टॉल रहेंगे. मेले में सारे लेनदेन कैशलेस होंगे. उपायुक्त ए दोड्डे ने सोमवार को यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्रालय द्वारा पूरे देश में डिजिटल व्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए डिजिधन मेला लगाया जा रहा है. झारखंड में धनबाद दूसरा जिला है जहां यह मेला लगाया जा रहा है.
मेला में दो केंद्रीय मंत्री जुएल उरांव एवं गिरिराज सिंह के आने की संभावना है. इसके अलावा राज्य के एक मंत्री तथा झारखंड के आइटी सचिव सुनील वर्णवाल भी मेला में शामिल होंगे. गोल्फ मैदान में लगने वाले मेला की तैयारी जोरों पर है. मेला में बैंकों के 35 स्टॉल रहेंगे. यहां बैंकों में खाता भी खुलवाया जा सकेगा. बैंकर्स लोगों को कैशलेस व्यवस्था की जानकारी देंगे. मोबाइल एप भी डाउनलोड करा सकते हैं. इसके अलावा फर्टिलाइजर कंपनी, ऑयल कंपनियां तथा चैंबर ऑफ कॉमर्स की तरफ से भी स्टॉल लगाये जा रहे हैं.