24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डिजिधन मेला में दिखेगी कैशलेस इंडिया की झलक

धनबाद : जिला प्रशासन की ओर से नौ फरवरी को धनबाद में लगाये जा रहे डिजिधन मेला में कैशलस इंडिया की झलक दिखेगी. इसमें बैंक के स्टॉल से लेकर खान-पान तक के स्टॉल रहेंगे. मेले में सारे लेनदेन कैशलेस होंगे. उपायुक्त ए दोड्डे ने सोमवार को यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि केंद्रीय वित्त […]

धनबाद : जिला प्रशासन की ओर से नौ फरवरी को धनबाद में लगाये जा रहे डिजिधन मेला में कैशलस इंडिया की झलक दिखेगी. इसमें बैंक के स्टॉल से लेकर खान-पान तक के स्टॉल रहेंगे. मेले में सारे लेनदेन कैशलेस होंगे. उपायुक्त ए दोड्डे ने सोमवार को यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्रालय द्वारा पूरे देश में डिजिटल व्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए डिजिधन मेला लगाया जा रहा है. झारखंड में धनबाद दूसरा जिला है जहां यह मेला लगाया जा रहा है.

मेला में दो केंद्रीय मंत्री जुएल उरांव एवं गिरिराज सिंह के आने की संभावना है. इसके अलावा राज्य के एक मंत्री तथा झारखंड के आइटी सचिव सुनील वर्णवाल भी मेला में शामिल होंगे. गोल्फ मैदान में लगने वाले मेला की तैयारी जोरों पर है. मेला में बैंकों के 35 स्टॉल रहेंगे. यहां बैंकों में खाता भी खुलवाया जा सकेगा. बैंकर्स लोगों को कैशलेस व्यवस्था की जानकारी देंगे. मोबाइल एप भी डाउनलोड करा सकते हैं. इसके अलावा फर्टिलाइजर कंपनी, ऑयल कंपनियां तथा चैंबर ऑफ कॉमर्स की तरफ से भी स्टॉल लगाये जा रहे हैं.

लकी ड्रा के विजेता होंगे पुरस्कृत : डीसी ने बताया कि मेला में खरीदारी करने वालों के बीच लकी ड्रा होगा. पहले तीन विजेताओं को पुरस्कार मिलेगा. मेला पूर्वाह्न 10 बजे शुरू होगा. लेकिन, मुख्य समारोह अपराह्न तीन बजे से होगा, जिसमें सारे अतिथि शामिल होंगे. प्रेस कांफ्रेंस में एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर) राकेश दुबे, डीपीआरओ रश्मि सिन्हा, एलडीएम सुबोध प्रसाद भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें