27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आधार सत्यापन में फंस रही प्रोपर्टी की रजिस्ट्री

धनबाद. नोटबंदी व बैंक लिमिट के कारण जमीन व फ्लैट की रजिस्ट्री काफी प्रभावित हुई है. इधर, कुछ दिनों से स्थिति में थोड़ी सुधार हो रही थी कि सरकार के आधार कार्ड वेरिफिकेशन के फरमान से शुक्रवार को रजिस्ट्री ठप हो गयी. धनबाद व गोविंदपुर में आज एक भी रजिस्ट्री नहीं हुई. सरकार को लाखों […]

धनबाद. नोटबंदी व बैंक लिमिट के कारण जमीन व फ्लैट की रजिस्ट्री काफी प्रभावित हुई है. इधर, कुछ दिनों से स्थिति में थोड़ी सुधार हो रही थी कि सरकार के आधार कार्ड वेरिफिकेशन के फरमान से शुक्रवार को रजिस्ट्री ठप हो गयी. धनबाद व गोविंदपुर में आज एक भी रजिस्ट्री नहीं हुई. सरकार को लाखों का राजस्व का नुकसान हुआ. इधर, डीड राइटरों का कहना है कि सरकार का आदेश का स्वागत करते हैं लेकिन पहले सिस्टम बनना चाहिए,
क्या है आदेश : सरकार ने गुरुवार को आदेश निकाला है कि जमीन व मकान की रजिस्ट्री आधार कार्ड के सत्यापन के बाद ही होगी. जिस व्यक्ति का आधार नंबर रजिस्ट्री के समय दिया गया है, उसके अंगूठे का मिलान यूआइडीएआइ सर्वर से कराया जायेगा. जब तक मिलान नहीं होगा, संबंधित व्यक्ति की रजिस्ट्री नहीं होगी. जबकि पूर्व में आधार कार्ड की कॉपी से रजिस्ट्री हो जाती थी.
नेटवर्क प्रोब्लम के कारण परेशानी हो रही है. एक दो दिनों में समस्या दूर हो जायेगी. आधार वेरिफिकेशन के कारण शुक्रवार को 15-20 दस्तावेज की रजिस्ट्री नहीं हो पायी.
संतोष कुमार, अवर निबंधक धनबाद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें