Advertisement
4200 व ज्यादा ग्रेड पे वाले कर्मी यूनियन का पद छोड़ें
धनबाद : रेलवे बोर्ड ने सोमवार को रेलवे सेफ्टी को लेकर बड़ा निर्णय लिया है. इसके अनुसार संरक्षा (सेफ्टी) से जुड़े वैसे कर्मचारी जिनका ग्रेड पे 4200 या उससे अधिक है, वे रेलवे की दोनों मान्यताप्राप्त यूनियन (एआइआरएफ व एनएफआइआर) के ऑफिस बियरर (पदाधिकारी) नहीं होंगे. बोर्ड ने इस आलोक में आदेश जारी कर दिया […]
धनबाद : रेलवे बोर्ड ने सोमवार को रेलवे सेफ्टी को लेकर बड़ा निर्णय लिया है. इसके अनुसार संरक्षा (सेफ्टी) से जुड़े वैसे कर्मचारी जिनका ग्रेड पे 4200 या उससे अधिक है, वे रेलवे की दोनों मान्यताप्राप्त यूनियन (एआइआरएफ व एनएफआइआर) के ऑफिस बियरर (पदाधिकारी) नहीं होंगे. बोर्ड ने इस आलोक में आदेश जारी कर दिया है.
उसके बाद पूरे रेल यूनियन में हलचल मच गयी है. धनबाद रेल मंडल सहित पूरे देश भर के मंडल व शाखा कार्यालय में विरोध के स्वर उठने लगे हैं. इसीआरकेयू सोमवार को धनबाद रेल मंडल कार्यालय सहित सभी शाखा कार्यालय में इस आदेश का विरोध करेगा.
यूनियन के लिए महंगा पड़ेगा यह फैसला
सेफ्टी कैटेगरी के अधीन करीब 70 प्रतिशत कर्मचारियों के सुपरवाइजर अब इनके ऑफिस बियरर नही होंगे. जिसका सीधा असर यूनियन के चंदे पर जायेगा. यूनियन को अब लाखों रुपये का चूना लेगा. इसमें जूनियर इंजीनियर और सीनियर सेक्शन इंजीनियर खास तौर से आयेंगे. इस फैसले से पीडब्ल्यूवाइ, सिगनल, ट्रैफिक, इलेक्ट्रिक्ल, मैकेनिकल जैसे बड़े विभाग के सुपरवाइजर को यूनियन के ऑफिस बियरर के पद से इस्तीफा देना होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement