Advertisement
धनबाद : विधायक संजीव सिंह के खासमखास रंजय की सरेशाम गोली मारकर हत्या
विधायक संजीव सिंह के खासमखास रंजय की सरेशाम गोली मारकर हत्या सरेशाम. बिग बाजार के निकट दो अपराधियों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, बाइक से भागे धनबाद : भाजपा नेता और झरिया विधायक संजीव सिंह के खासमखास राजीव रंजन िसंह उर्फ रंजय सिंह (32) की रविवार की शाम सवा पांच बजे के लगभग सरायढेला थाना क्षेत्र […]
विधायक संजीव सिंह के खासमखास रंजय की सरेशाम गोली मारकर हत्या
सरेशाम. बिग बाजार के निकट दो अपराधियों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, बाइक से भागे
धनबाद : भाजपा नेता और झरिया विधायक संजीव सिंह के खासमखास राजीव रंजन िसंह उर्फ रंजय सिंह (32) की रविवार की शाम सवा पांच बजे के लगभग सरायढेला थाना क्षेत्र के बिग बाजार के समीप गोली मारकर हत्या कर दी गयी. पिस्टल से लैस दो युवकों ने घटना को अंजाम दिया और पल्सर बाइक पर सवार हो स्टील गेट की तरफ भाग गये. गोलियां सिर को निशाना बनाकर मारी गयी. घटनास्थल से पुलिस को पांच खोखे मिले हैं. इस घटना से भीड़-भाड़ वाले इस क्षेत्र में भगदड़ मच गयी. लहूलुहान रंजन को ऑटो पर लादकर सेंट्रल हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलते ही विधायक संजीव हॉस्पिटल पहुंचे. थोड़ी ही देर में एसएसपी मनोज रतन चोथे, सिटी एसपी अंशुमान कुमार, डीएसपी डीएन बंका, सरायढेला थानेदार अरविंद कुमार पुलिस बल के साथ सेंट्रल अस्पताल पहुंच गये. विवाद की आशंका को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल बुला लिया गया.
नीलांचल कॉलोनी के फ्लैट से लौट रहा था रंजय : भगतडीह (झरिया) माडा कॉलोनी निवासी रिटायर्ड माडाकर्मी बच्चू सिंह का छोटा बेटा था रंजय सिंह. रंजय ने हाल ही में सरायढेला नीलांचल कॉलोनी में फ्लैट खरीदा है.
सिंह मैंशन से रंजय पौने पांच बजे स्कूटी (जेएचएजी-5737) से अपने नीलांचल कॉलोनी स्थित फ्लैट गया और चाय पी. लौटते वक्त रंजय खुद स्कूटी चला रहा था. पीछे मैंशन का ही स्टाफ राजा यादव (लक्ष्मणपुर, रोहतास) बैठा हुआ था. दोनों नीलांचल कॉलोनी से चाणक्य नगर के रास्ते से लौट रहे थे. मुख्य सड़क के मोड़ पर आते ही घात लगाये हत्यारों ने रंजय पर गोलियां चलानी शुरू कर दी. साथ बैठे राजा यादव को लात मारकर भगा दिया गया. रंजय सिंह संजीव के साथ साये की तरह रहता था. वह विधायक के क्षेत्र और सुरक्षा का काम देखता है. संजीव के काफिले में रंजय अपनी स्कॉर्पियो से ही रहता था.
धनबाद. रंजय सिंह को आठ गोलियां मारी गयीं. दो गोली सिर में, दो बांह में व चार गोलियां सीने में लगी. यह खुलासा पोस्टमार्टम में हुआ. मजिस्ट्रेट की निगरानी में गठित मेडिकल बोर्ड ने लगभग ढाई घंटे तक पोस्टमार्टम किया. बोर्ड के अनुसार सिर में दो गोली लगी, इसमें एक टुड्डी होकर सिर के ऊपरी हिस्से से निकल गयी. एक गोली बायें सिर से दाहिने सिर की ओर से निकल गयी. दाहिने हाथ व बायें हाथ में एक-एक गोली लगी. सीने में बायें से दायें की ओर दो गोली व दायें से बायें की ओर दो गोली मारी गयी. बोर्ड की मानें तो गोलियां रंजय को दोनों तरफ से मारी गयी.
तीन फुट की दूरी से मारी गोली : बोर्ड के अनुसार रंजय को तीन फुट या उससे अधिक दूर से गोली मारी गयी है. इस कारण कई गोलियां आर-पार हो गयी. साथ चल रहे राजा यादव ने कहा : नीरज के गेट पर खड़ा देखा था हत्यारों को
घटना के वक्त स्कूटी पर रंजय सिंह के साथ बैठा युवक राजा यादव ने मीडिया के घटना के बारे में जो बताया वह उसी के शब्दों में: उधर से (नीलांचल कॉलोनी) से जब हम लोग आयें न तो देखें कि दो आदमी था. दोनों पिस्टल लिया हुआ था. दोनों ओर से वो लोग धायं-धायं गोली मारने लगे. दोनों ने हम लोगों को घेर लिया था. उसके बाद हमको धकेल दिया और हम गिर गये. दोनों खाली कपारे में मार रहा था गोली. वो लोग पल्सर गाड़ी से था. हम लोग स्कूटी से थे. दोनों गोली मारकर इधरे (स्टील गेट की तरफ) भागा है.
हम लोग जब इधर से जा रहे थे तो नीरज सिंह (रघुकुल) के गेट पर दोनों खड़ा था. फिन वहां से उ लोग उधर गया था. दोनों लंबा-चौड़ा था और मफलर से मुंह बंधले था. हम लोग नया फ्लैट से आ रहे थे. गाड़ी रंजय भैया चला रहे थे. …रंजय भैया नया फ्लैट लिये थे. हम दोनों बंगला (सिंह मैंशन) से साथ निकले, वहां पर सिपाहीजी का डोलची (केन) था और उसी को लाने के लिए गये थे. वहां पर 10 मिनट रहे. वहां पर हम दोनों चाय बनाये और चाय पी कर वहां से निकले. वह दोनों नीरज सिंह के गेट के पास खड़ा था. भैया उन दोनों को पहचान भी रहे थे. दोनों ने छह-छह राउंड गोली मारी है.
मुझे मारने की थी साजिश : संजीव िसंह
अस्पताल में विधायक संजीव ने एसएसपी को बताया कि उनको मारने की साजिश थी. वह नहीं मिले तो रंजय को मार दिया गया. रंजन उनका भाई-भतीजा की तरह था.
मैं हत्या की राजनीति नहीं करता : नीरज सिंह
झरिया विधायक संजीव सिंह के चचेरे भाई पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह ने कहा : मैं हत्या की राजनीति नहीं करता. झरिया विधायक पहले अपने घर को खंगाल लें, पता चल जायेगा कि किसने हत्या करायी है. वैसे भाजपा की सरकार है जिस पर आरोप लगाना चाहेंगे उस पर कुछ भी आरोप लगा देंगे. पुलिस को निष्पक्ष जांच करनी चाहिए. पहले भी सुशील सिंह के भाई की हत्या के मामले में नाम उछाला गया था, लेेकिन बाद में खुलासा हुआ कि किसने हत्या की थी.
घटनास्थल से तीन खोखा बरामद किया गया है. सिर व हाथ में गोली लगी है. गोली लगने से घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जान लेने की नीयत से ही गोली चलायी गयी है. गोली चलाने वाले शॉर्प शूटर हैं. पूरे मामले की जांच की जा रही है. हरेक बिंदु पर जांच पड़ताल की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement