Advertisement
सेल कर्मी की मौत पर ठप किया काम
चासनाला वाशरी में प्रथम पाली के दौरान हुआ हादसा हाजिरी बना कर काम पर जा रहा था कर्मी सुदामडीह : सेल चासनाला वाशरी में रविवार को प्रथम पाली के दौरान चरण सिंह (56) की मौत हो गयी. वह हाजिरी बनाकर काम पर जा रहे थे, इसी दौरान गिर पड़े. उन्हें उठाकर सेल चासनाला अस्पताल पहुंचाया […]
चासनाला वाशरी में प्रथम पाली के दौरान हुआ हादसा
हाजिरी बना कर काम पर जा रहा था कर्मी
सुदामडीह : सेल चासनाला वाशरी में रविवार को प्रथम पाली के दौरान चरण सिंह (56) की मौत हो गयी. वह हाजिरी बनाकर काम पर जा रहे थे, इसी दौरान गिर पड़े. उन्हें उठाकर सेल चासनाला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. चरण चासनाला साउथ कॉलोनी में रहते थे. मौत के बाद सेल कर्मी शव वाशरी में रख कर नियोजन व मुआवजा की मांग करने लगे. उन्होंने प्रदर्शन भी किया. कोल वाशरी का कार्य भी ठप कर दिया.
सूचना पाकर सेल चासनाला के डीजीएम सी चौधरी, डीजीएम वाशरी अदनान, एआर दे, प्रशासनिक अधिकारी अजय कुमार आदि पहुंचे. डीजीएम कार्यालय में कर्मियों व मृतक के परिजन से वार्ता हुई. श्री चौधरी ने कहा कि कंपनी के नियमानुसार तीन माह के अंदर मृतक के परिजन को नियोजन, मुआवजा व अन्य लाभ दिया जायेगा. इस आश्वासन के बाद परिजन शव उठाकर ले गये. मृतक अपने पीछे पत्नी कुलवंत कौर, तीन पुत्र सुखविंदर सिंह, मनिंदर सिंह, बलविंदर सिंह, एक पुत्री सिमरजीत कौर (विवाहित) को छोड़ गया है.
तीनों पुत्र बाहर काम करते हैं. घटना की सूचना उन्हें दे दी गयी है. उनके आने पर ही अंतिम संस्कार किया जायेगा. वार्ता में योगेंद्र महतो, समीर कुमार मंडल, राखोहरि घोष, चंद्रनाथ घोष, पवित्र मंडल, मो अकबर, मुरारी ओझा, रजप अंसारी, गिरीश सिंह, इबरार खान, राजकुमार महतो आदि माैजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement