धनबाद. कोल माइंस ऑफिसर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया बीसीसीएल शाखा सीइसी की बैठक मंगलवार को कोयला नगर स्थिति ब्लैक डायमंड क्लब में हुई. अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिरूद्ध पांडेय ने की. वक्ताओं ने कहा कि आये दिन कोयला अधिकारियों के साथ मारपीट की घटना घट रही है. अधिकारियों को धमकी दी जा रही, बावजूद कंपनी उच्च प्रबंधन अधिकारियों का साथ देना तो दूर उनकी सुध तक नहीं लेता. इससे अधिकारियों का मनोबल गिरा गया है.
आज अधिकारी भय के माहौल में काम करने को विवश हैं. इसका असर कार्य पर भी पड़ रहा है. श्री पांडेय ने कहा कि उच्च प्रबंधन अपने अधिकारियों का साथ देने के बजाय, अपराधियों की तरफदारी करता है. बैठक में महासचिव भवानी बंद्योपाध्याय, एसके सिंह, डॉ डीके सिंह, किशोर यादव, पीके सिंह, डीके सिंह, अखिलेश कुमार सिंह, तुषार सिंह, एसके सिंह के अलावे सभी एरिया के अध्यक्ष व सचिव उपस्थित थे.