उन्होंने कहा कि बिल के मुताबिक एमबीबीएस के पढ़ाई पूरी करने के बावजूद डॉक्टर कहलाने के लिए एक्जिट एक्जाम देना होगा, जो गलत है. उन्होंने नये बिल की खामियों को उजागर किया. आइएमए के प्रदेश अध्यक्ष डॉ एके सिंह ने कहा कि आइएमए इस बिल का विरोध कर रहा है. सरकार मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया को खत्म करना चाहती है. इससे चिकित्सा जगत पर घातक असर पड़ेगा. मौके पर डॉ गणेश कुमार के अलावा बड़ी संख्या में पीएमसीएच के मेडिकल स्टूडेंट उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
घातक हो सकता है एमसीआइ का विघटन : आइएमए
धनबाद : मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआइ) को विघटित कर केंद्र सरकार ने नेशनल मेडिकल कमीशन बिल-2016 (एनएमसी) के साथ एक नये प्रस्ताव को लाया है. सरकार द्वारा इस नये बिल को लाने से डॉक्टरों में रोष है. उक्त बातें आइएमए की डॉ लीना सिंह ने कही. वह शुक्रवार को नये बिल के विरोध में […]
धनबाद : मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआइ) को विघटित कर केंद्र सरकार ने नेशनल मेडिकल कमीशन बिल-2016 (एनएमसी) के साथ एक नये प्रस्ताव को लाया है. सरकार द्वारा इस नये बिल को लाने से डॉक्टरों में रोष है. उक्त बातें आइएमए की डॉ लीना सिंह ने कही. वह शुक्रवार को नये बिल के विरोध में आइएमए द्वारा पीएमसीएच सभागार में आयोजित सेमिनार में मेडिकल कॉलेज के स्टूडेंट्स को संबोधित कर रही थी.
एक फरवरी को विरोध दिवस : डॉ एके सिंह ने कहा कि सरकार के इस बिल के खिलाफ एक फरवरी को आइएमए विरोध दिवस मनायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement