30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत प्रतिनिधियों की मानदेय राशि का आवंटन, माॅड्यूलर टॉयलेट चालू नहीं, कैसे मिलेंगे अंक

धनबाद. स्वच्छता सर्वेक्षण का काउंट-डाउन शुरू हो चुका है. जनता से ऑन लाइन फीड बैक लिया जा रहा है. दो फरवरी को शहरी विकास मंत्रालय दिल्ली की क्यूसीआइ टीम धनबाद आयेगी. गंदे शहर का दाग धोने व अच्छी रैंकिंग के लिए धनबाद नगर निगम भी जोरदार प्रयास कर रहा है. शहर की साफ-सफाई के साथ […]

धनबाद. स्वच्छता सर्वेक्षण का काउंट-डाउन शुरू हो चुका है. जनता से ऑन लाइन फीड बैक लिया जा रहा है. दो फरवरी को शहरी विकास मंत्रालय दिल्ली की क्यूसीआइ टीम धनबाद आयेगी. गंदे शहर का दाग धोने व अच्छी रैंकिंग के लिए धनबाद नगर निगम भी जोरदार प्रयास कर रहा है. शहर की साफ-सफाई के साथ जनता से भी स्वच्छता की अपील की जा रही है.

लेकिन वास्तविकता यह है कि निगम की कई योजनाएं फाइलों में ही सिमट कर रह गयी है. कुछ योजना धरातल पर उतारी गयी, लेकिन सही से मॉनीटरिंग नहीं होने के कारण अमलीजामा पहनाया नहीं जा सका. हम बात कर रहे हैं मॉड्यूलर टॉयलेट की. शहर के चौक-चौराहों में मॉड्यूलर टॉयलेट तो बनाये गये लेकिन अब तक जनता के लिए खोला नहीं गया.

शहर में बन रहे 68 मॉड्यूलर टॉयलेट : शहर में 68 मॉड्यूलर टॉयलेट बनाये जा रहे हैं. कॉमर्शियल एरिया में एक किलोमीटर पर एक मॉड्यूलर शौचालय व पांच सौ मीटर पर एक यूरिनल होना अनिवार्य है. 30 मॉड्यूलर शौचालय का काम लगभग पूरा हो गया है. सेफ्टी टैंक व पानी कनेक्शन नहीं होने के कारण चालू नहीं किया गया. जबकि क्यूसीआई की टीम रांची पहुंच चुकी है. 2 फरवरी को धनबाद आनेवाली है. ऐसी स्थिति रही तो शौचालय के अंक में भी हम पीछे रह जायेंगे. इन 30 शौचालयों में 20 टू सीटर (लागत दो लाख तीस हजार प्रति) और 10 फोर सीटर (लागत साढ़े चार लाख प्रति) है. काम पासा सेल्स रांची कर रहा है.

ओडीएफ नहीं होने के कारण 150 अंक से पीछे हैं हम : ओडीएफ नहीं होने के कारण 150 अंक से निगम पीछे है. 63 हजार व्यक्तिगत शौचालय के लक्ष्य के विरुद्ध दस हजार शौचालय ही बनकर तैयार हुआ है. ऐसे में ओडीएफ होना संभव नहीं है. लिहाजा ओडीएफ का 150 अंक नहीं मिल पायेगा. फिलवक्त 5451 फार्म स्वीकृत किये गये हैं. 5210 को फस्ट स्टॉलमेंट दिया जा चुका है. संवेदकों को वार्ड समिति को शौचालय निर्माण में लगाया गया है. 31 मार्च तक ओडीएफ का लक्ष्य रखा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें