दोनों भाई आज भी नहीं मिले. डीएसपी (लॉ एंड ऑर्डर) डीएन बंका के नेतृत्व में पुलिस ने आधा घंटे तक तक रघुकुल की तलाशी ली. पुलिस तलाशी के दौरान घर में अभिषेक सिंह उर्फ गुड्डु में मौजूद थे. अभिषेक ने पुलिस को बताया कि उनके भाई घर में नहीं है. पुलिस ने वारंट तामिला संबंधी पुष्टि के लिए वारंट पर अभिषेक का हस्ताक्षर कराया है. छापामारी में धनसार थानेदार अशोक डालमिया, सरायढेला थानेदार अरविंद कुमार, भूली ओपी प्रभारी अरविंद कुमार समेत दर्जन भर टाइगर जवान शामिल थे.
Advertisement
नीरज-एकलव्य की तलाश में रघुकुल में छापा
धनबाद: कांग्रेस नेता सह पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह व उनके अनुज डिप्टी मेयर एकलव्य सिंह उर्फ छोटे की तलाश में सोमवार की रात पुलिस ने एक बार फिर सरायढेला स्थित रघुकुल में छापामारी की. दोनों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी है. रघुकुल में 76 दिनों के अंदर यह तीसरी छापामारी है. दोनों भाई आज […]
धनबाद: कांग्रेस नेता सह पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह व उनके अनुज डिप्टी मेयर एकलव्य सिंह उर्फ छोटे की तलाश में सोमवार की रात पुलिस ने एक बार फिर सरायढेला स्थित रघुकुल में छापामारी की. दोनों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी है. रघुकुल में 76 दिनों के अंदर यह तीसरी छापामारी है.
आगे की कानूनी प्रक्रिया के लिए पुलिस एक बार और रघुकुुल में दबिश देगी. इसके बाद ही कोर्ट में इश्तेहार की अर्जी दी जायेगी. सद्भाव आउटसोर्सिंग बमबारी व गोलीकांड में भाजपा समर्थक मजदूर राम स्वरुप भुइयां की शिकायत पर दर्ज केस में नामजदों के खिलाफ धारा 147, 148, 149,341, 323, 307 भादवि, आर्म्स एक्ट व एससी-एसटी एक्ट लगी हुई है. मामले में दोनों भाई के अलावा हीरा शर्मा व विश्वजीत सिंह के खिलाफ गिरफ्तारी वांरट जारी है. इस केस में राज आनंद सिंह, राजा यादव, अमरजीत सिंह व राज कुमार राजभर भी अभियुक्त हैं. चारों अभी न्यायिक हिरासत में धनबाद मंडल कारा में हैं. दूसरे केस में में जेल भेज गये चारों को पुलिस पहले ही कांड संख्या 142-16 में रिमांड कर चुकी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement