Advertisement
कुवैत भेजने का मामला. सरगना ऑफिस बंद कर फरार, बैरंग लौटे पीड़ित
धनबाद : नदीम गोमतीनगर थाना क्षेत्र में खान इंटरप्राइजेज नामक कंसलटेंसी एजेंसी चलाता है. इस तरह से दिल्ली से लखनऊ गये ठगी के शिकार युवकों की टोली बैरंग लौट गयी है. लखनऊ एसएसपी के आदेश पर धनबाद के दर्जन भर युवकों को लेकर गोमतीनगर (लखनऊ) थाने की पुलिस ने खान इंटरप्राइजेज नामक ऑफिस पर दबिश […]
धनबाद : नदीम गोमतीनगर थाना क्षेत्र में खान इंटरप्राइजेज नामक कंसलटेंसी एजेंसी चलाता है. इस तरह से दिल्ली से लखनऊ गये ठगी के शिकार युवकों की टोली बैरंग लौट गयी है. लखनऊ एसएसपी के आदेश पर धनबाद के दर्जन भर युवकों को लेकर गोमतीनगर (लखनऊ) थाने की पुलिस ने खान इंटरप्राइजेज नामक ऑफिस पर दबिश दी. लेकिन ऑफिस बंद मिला. अगल-बगल के लोगों ने पुलिस को बताया कि कई दिनों से ऑफिस बंद है. लखनऊ का घर भी बंद है.
मोबाइल ट्रैक से पता चला है कि नदीम कानपुर के देहाती क्षेत्र ओरैया में है. दिल्ली में फंसे दर्जनों युवक नदीम की खोज में शुक्रवार को लखनऊ पहुंचे थे. युवकों ने बैंकमोड़ थानेदार से नदीम का स्टाफ धीरज की आज बात करायी. थानेदार ने धीरज को नदीम व अजहर के संभावित ठिकाने का पता लगाने को कहा. धीरज को थानेदार ने अश्वस्त किया कि युवकों को लेकर लौट आओ, तुम्हें पकड़ा नहीं जायेगा. लेकिन लखनऊ स्टेशन से धीरज युवकों को चकमा देकर गायब हो गया. हालांकि अधिकांश युवक लौट गये हैं.
बनियाहीर के अजहर के माध्यम से दिये गये थे पैसे : बनियाहीर निवासी अजहर के माध्यम से ही नदीम को युवकों ने पैसे दिये थे. नदीम का जोड़ाफाटक रोड के एक मल्टी कंपलेक्स में कंसलटेंसी का एक ऑफिस खोल रखा था. प्रति युवक 72-72 हजार रुपये लिये गये हैं. कुवैत की दो कंपनी में काम दिलाना था. छह माह व दो वर्ष के लिए वीजा बनवाना था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement