धनबाद: जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार सिंह के निर्देश पर शनिवार को व्यवहार न्यायालय परिसर में लोक अदालत लगायी गयी. 12 बेंच लगा कर एमएसीटी,क्रिमिनल कंपाउंडेबल केस, वन,उत्पाद, विद्युत, बीएसएनएल, रेलवे, 138 एनआइ एक्ट, नीलामवाद, बैंक लोन वसूली, एचडीएफसी से संबंधित 197 वादों का निष्पादन किया गया.
साथ ही 29 लाख, 75 हजार, 956 रुपये की वसूली की गयी. लोक अदालत में वादों का निष्तारण कुटुंब न्यायाधीश आरएस शुक्ला, एडीजे प्रथम पीके उपाध्याय, द्वितीय पीके सिन्हा, तृतीय अशोक कुमार पाठक, स्थायी लोक अदालत के अध्यक्ष व सदस्यद्वय विजय शंकर सिंह,अखिलेश प्रिया व अच्यूतानंद प्रसाद, सिविल जज दिवाकर पांडेय, रेलवे मजिस्ट्रेट एसपी ठाकुर, जेएम एसके वर्मा, बीके लाल, दयाराम, ऋचा श्रीवास्तव व नीलामवाद पदाधिकारी संजय शांडिल्य ने डालसा अधिवक्ता पार्थो प्रमाणिक, रंजन कुमार सिन्हा, विक्रम हर्षवर्धन,अरुण कुमार सिंह, मीना कुमारी, सोनाल भाई बोरा, दिनेश कुमार, सीएस प्रसाद, पल्लवी पांडेय व बीबी द्विवेदी के सहयोग से किया. कार्य की देखरेख डालसा सचिव सुभाष ने किया. सफल बनाने में डालसा सहायक राजीव रंजन व हरेंद्र कुमार की अहम भूमिका रही.