अपराधियों के जमानतदारों का सत्यापन करें. नाम व पता गलत पाये जाने पर संबंधित अपराधियों की जमानत रद्द कराने का आवेदन कोर्ट में दें. अपराध की रोकथाम व कांडों के डिस्पोजल में बेहतर काम करने वाले आधा दर्जन थानेदारों को रिवार्ड दिया गया.
शिथिल थानेदारों को एसपी ने फटकार लगायी. थानेदारों को एक माह के लक्ष्य के साथ प्रतिवेदन देने को कहा गया. बैठक में एएसपी प्रभात कुमार, डीएसपी मुकेश कुमार महतो, डीएन बंका समेत ग्रामीण क्षेत्र के सभी इंस्पेक्टर व थानेदार मौजूद थे.