धनबाद: बीसीसीएल के सतर्कता विभाग द्वारा शुक्रवार मानव संसाधन विभाग में सामग्री प्रबंधन अधिकारियों के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला का विषय ‘ सामग्री खरीद में होने वाली सामान्य अनियमितताएं एवं उनका निराकरण’. कार्यशाला के अंतिम सत्र में कोल इंडिया के निदेशक( कार्मिक एवं औ सं) आर मोहन दास ने कहा कि सभी विभागों को अपने मैनुअल के अनुसार काम करना चाहिए.
मानव संसाधन विभाग को इस तरह का आयोजन हमेशा करते रहना चाहिए . बीसीसीएल के अध्यक्ष सह प्रबंधन निदेशक टीके लाहिड़ी ने कहा कि कोल इंडिया के लिए अगला पांच वर्ष बहुत ही महत्वपूर्ण है. उन्होंने सभी को परफेक्सनिस्ट या उसके समकक्ष बनने की सलाह दी.
उन्होंने बीसीसीएल में महिलाओं का लाभप्रद पदस्थापना का जिक्र किया. इससे पहले कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए निदेशक (वित्त) अमिताभ साहा ने सभी अधिकारियों को सलाह दी कि कोई भी कागजात हस्ताक्षर करने से पहले उसे सावधानी से अध्ययन करें. मुख्य सतर्कता पदाधिकारी पीके सिन्हा ने कहा कि कोल इंडिया की सभी अनुषंगी कंपनियों की सामग्री खरीद में अपनायी जाने वाली सर्वोतम नीति को ही बीसीसीएल में अपनानी चाहिए.
निदेशक (तकनीक) अशोक सरकार ने सामग्री प्रबंधन विभाग को सभी अत्याधुनिक तरीके के द्वारा ई टेंडरिंग करने की सलाह दी. कोल इंडिया के पूर्व मुख्य प्रबंधक( सामग्री प्रबंधन) पीपी सेनगुप्ता ने निविदा में हो रही सामान्य अनियमितताओं पर विस्तार से प्रकाश डाला. बाद में मुख्य सतर्कता अधिकारी पीके सिन्हा ने प्रतिभागियों के प्रश्नों के उत्तर दिये. महाप्रबंधक (सतर्कता) डीके चंद्राकर ने धन्यवाद ज्ञापन किया. कार्यशाला में वरीय प्रबंधक( सामग्री) पी मोहन, मुख्य प्रबंधक ( कार्मिक) एसजेए जाफरी, वरीय प्रबंधक ( कार्मिक) एसके ठाकुर, कुमार मनोज आदि थे.