नगर आयुक्त को इतना कहना था कि निर्मल मुखर्जी आग बबूला हो गये और कहा कि हमको स्टैंडर सिखाते हैं. पिछले तीन बार से पार्षद हैं. इस पर नगर आयुक्त ने कहा कि अगर आप लोगों को मेरा काम ठीक नहीं लगता है तो हटा दीजिए. इस पर श्री मुखर्जी ने कहा कि कौन रोका है, जाइये. मामला तूल पकड़ता देख पार्षद प्रियरंजन ने बीच-बचाव किया और नगर आयुक्त से माफी मांगी. तब जाकर मामला शांत हुआ.
Advertisement
नन स्टैंडिंग कमेटी की बैठक: डीएमएफ फंड से शहर की सफाई का फैसला
धनबाद: नगर निगम स्टैंडिंग कमेटी की बैठक की अध्यक्षता करते हुए मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने कहा कि कैबिनेट ने डीएमएफ को निगम को देने का फैसला लिया है. इस बाबत सालाना 36 करोड़ रुपया सेनेटेशन पर खर्च करने का फैसला लिया गया है. इसका खाका तैयार कर लिया गया है. बोर्ड से पारित होने के […]
धनबाद: नगर निगम स्टैंडिंग कमेटी की बैठक की अध्यक्षता करते हुए मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने कहा कि कैबिनेट ने डीएमएफ को निगम को देने का फैसला लिया है. इस बाबत सालाना 36 करोड़ रुपया सेनेटेशन पर खर्च करने का फैसला लिया गया है. इसका खाका तैयार कर लिया गया है. बोर्ड से पारित होने के बाद फंड का उपयोग सेनेटेशन में किया जायेगा. बैठक में नगर आयुक्त मनोज कुमार, उप नगर आयुक्त अनिल कुमार यादव, मुख्य अभियंता एसके सिन्हा, सिटी मैनेजर संतोष कुमार, पार्षद निर्मल मुखर्जी, अशोक पाल, प्रियरंजन, विनायक गुप्ता, महावीर पासी, शिव कुमार यादव, मौसमी कुमारी, साहेब राम हेंब्रम, अनुरंजन कुमार, उल्लासो देवी, नंद लाल पासवान उपस्थित थे.
नगर आयुक्त व पार्षद के बीच नोक-झोंक : स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में नगर आयुक्त मनोज कुमार व पार्षद निर्मल मुखर्जी के बीच नोक-झोंक हुई. हीरापुर हरि मंदिर व लॉ कॉलेज के पास की योजना के बिल पेमेंट को लेकर मामला गरमाया. पार्षद निर्मल मुखर्जी ने कहा कि आपका एकाउंटेंट बात नहीं सुनता है. पेमेंट के लिए कई बार कहा गया लेकिन उसका कोई सकारात्मक जवाब नहीं देता. इस पर नगर आयुक्त ने कहा कि इस संबंध में जब हमसे बात कर चुके हैं तो फिर क्यों स्टैंडर गिराते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement