धनबाद: सफाई, बिजली-पानी समेत पांच सूत्री मांगों को लेकर झरिया व सिंदरी के पार्षद गुरुवार को नगर निगम कार्यालय परिसर में आमरण अनशन पर बैठे. वार्ड नंबर 40 के पार्षद जय कुमार व वार्ड नंबर 50 के पार्षद सुमित सुपकार ने कहा कि नगर निगम नरक निगम बन कर रह गया है.
निगम में कोई काम सही से नहीं होता है. पार्षदों की कोई सुनने वाला नहीं. पेयजल की समस्या से लोग परेशान हैं. निगम के आला अधिकारी कुछ भी नहीं सुनते. नगर आयुक्त को कई बार मांगों से संबंधित ज्ञापन दिया गया.
लेकिन आज तक न तो कोई काम हुआ और ना ही आश्वासन मिला. बाध्य होकर हम पार्षदों को आमरण अनशन पर बैठना पड़ा. इस मौके पर वार्ड नंबर 14 के पार्षद रंजीत कुमार उर्फ बिल्लू ने कहा कि 25 फरवरी तक मांगों पर विचार नहीं हुआ तो 26 फरवरी से वे भी आमरण अनशन पर बैठेंगे.