धनबाद: एसपी हेमंत टोप्पो ने स्थानांतरित 86 दारोगा व एक इंस्पेक्टर को विरमित कर दिया. इनमें 41 ओपी व थाना प्रभारी तथा चिरकुंडा इंस्पेक्टर एसएस कुजूर भी शामिल हैं. सभी को तत्काल प्रस्थान कर 23 फरवरी तक नये स्थान पर योगदान करने को कहा गया है. एक फरवरी की तिथि से विरमित सभी अफसरों को फरवरी माह का वेतन नये स्थान पर ही मिलने की संभावना है.
पुलिस एसोसिएशन के पदाधिकारियों को मुख्यालय के आदेश से राहत मिली है. एसोसिएशन की केंद्रीय कार्यकारिणी के सदस्य बैंक मोड़ इंस्पेक्टर प्रेमरंजन शर्मा, पंचेत ओपी प्रभारी उमेश ठाकुर, क्षेत्रीय मंत्री सरायढेला थानेदार श्ांकर कामती व शाखा अध्यक्ष सह सिंदरी थानेदार सुशील कुमार सिंह को अभी विरमित नहीं किया गया है.
पुलिस मुख्यालय ने इन चारों समेत राज्य के 16 इंस्पेक्टर व दारोगाओं का तबादला एसोसिएशन के पदाधिकारी होने के नाते रद्द कर स्पेशल ब्रांच में डिपुटेशन किया है. चुनाव प्रक्रिया शुरू होने से ये लोग नये प्रतिनियुक्ति स्थान पर योगदान देंगे. चुनाव समाप्त होते ही स्वत: डिपुटेशन समाप्त हो जायेगा. क्राइम रीडर मोहरा उरांव को भी फिलहाल विरमित नहीं किया गया है.