भारतीय रेल में धनबाद मंडल ने विभिन्न स्टेशनों पर कर्मचारी दर्शन शिविर का आयोजन किया. बुधवार को धनबाद मुख्यालय की बारी थी. इस अनूठे कार्यक्रम की हर तरफ प्रशंसा हो रही है. मामले की जानकारी रेलवे बोर्ड से लेकर रेल मंत्री तक को दी गयी है. अब इसे इसीआर के सभी जोन में करने को […]
भारतीय रेल में धनबाद मंडल ने विभिन्न स्टेशनों पर कर्मचारी दर्शन शिविर का आयोजन किया. बुधवार को धनबाद मुख्यालय की बारी थी. इस अनूठे कार्यक्रम की हर तरफ प्रशंसा हो रही है. मामले की जानकारी रेलवे बोर्ड से लेकर रेल मंत्री तक को दी गयी है. अब इसे इसीआर के सभी जोन में करने को कहा गया है. इसके बाद पूरे देश भर के जोन व मंडल में इसका आयोजन किया जायेगा. इस शिविर से कर्मचारी सर्विस रिकार्ड को देख पाते हैं और अपनी समस्याएं अधिकारियों को बता पाते हैं.
धनबाद: धनबाद रेल मंडल के कोचिंग डिपो में बुधवार को कर्मचारी दर्शन शिविर का आयोजन किया गया. उदघाटन मुख्य अतिथि एजीएम टीपी सिंह, सीपीओ सुशांत झा ने किया. कर्मचारियों को उनका सर्विस रिकॉर्ड दिखाने के लिए धनबाद रेल मंडल में 27 बूथ बनाये गये थे.
कर्मचारियों ने अपना सर्विस रिकॉर्ड देखा और जिसे कोई खामी नजर आयी तो उसे दर्ज कराया. शिविर में सीनियर डीपीओ उज्ज्वल आनंद, सीनियर डीसीएम आशीष कुमार, सीनियर डीओएम संजय कुमार, सीनियर डीईएन को-ऑर्डिनेशन संजय कुमार झा, सीनियर डीइइ दिनेश साह, सीनियर डीएफएम कुमार अनिमेश, सीनियर डीएमइ आरडी मौर्य, इसीआरकेयू के कार्यकारी अध्यक्ष डीके पांडेय, सहायक महामंत्री संतोष कुमार तिवारी सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे.
अधिकारियों ने किया निरीक्षण : इस दौरान एजीएम टीपी सिंह ने धनबाद रेल मंडल मुख्यालय का निरीक्षण किया. उन्होंने पहले कोचिंग डिपो का निरीक्षण किया.
इस दौरान डीपो के मेंटेनेंस शेड को देखा और उसे ज्यादा चौड़ा करने को कहा. जिससे कर्मचारी अच्छे से काम कर सकें. उसके बाद पिट लाइन की जांच की और कई तरह के दिशा निर्देश दिये. कोचिंग डिपो के लिलेन रूम में कर्मचारियों को साफ-सफाई पर विशेष ध्यान रखने को कहा. कहा कि बोगियों से निकलने वाली गंदी चादर, कंबल को कहीं जमीन पर नहीं फेंके, इससे वे और ज्यादा गंदे हो जायेंगे. उसे साफ स्थान पर सुरक्षित तरीके से रखें जिससे वे ज्यादा गंदे होने से बच जायेंगे. स्टेशन की क्रू लॉबी का भी मुआयना किया. इस मौके पर रेलवे ऑडिटेरियम में मंडल कला संस्कृति, स्काउट एंड गाइड व अन्य लोगों ने कई तरह के रंगा रंग कार्यक्रम पेश किये. इसमें नृत्य, गीत व नाट्य की प्रस्तुति शामिल है.अधिकारियों ने कार्यक्रम की प्रशंसा की.