धनबाद: अब बिना आधार नंबर के जमीन, मकान या फ्लैट का निबंधन नहीं होगा. यह व्यवस्था एक जनवरी 2014 से लागू होगी. गुरुवार को समाहरणालय में आंतरिक संसाधन की समीक्षा बैठक में उपायुक्त प्रशांत कुमार ने कहा कि अगले वर्ष से जमीन, मकान की खरीद-बिक्री में आधार नंबर जरूर शामिल करें. हर नागरिक को आधार कार्ड बनवाना जरूरी है.
सभी विभागों को आंतरिक संसाधन के तहत चालू वित्तीय वर्ष 2013-14 के लिए निर्धारित राजस्व लक्ष्य को हासिल करने के लिए अभी से पूरा जोर लगाने के लिए कहा गया.
चालू वित्तीय वर्ष के पहले माह में विभाग वार आंतरिक राजस्व की समीक्षा की गयी. जिला परिवहन पदाधिकारी को कोयला लदे ट्रकों की औचक जांच करने को कहा. ओवरलोड ट्रकों से न केवल जुर्माना वसूलने बल्कि प्राथमिकी दर्ज करने का भी आदेश दिया.
किस विभाग ने कितना वसूला : चालू वित्तीय वर्ष 2013-14 के पहले माह में खनन विभाग ने 12 करोड़, निबंधन ने चार करोड़, उत्पाद ने 6.93 करोड़, परिवहन ने 4.2, राष्ट्रीय बचत ने दो करोड़ रुपये की वसूली की. नगर निगम केवल 34 लाख रुपये ही वसूल पाया. सभी विभागों को तेजी लाने के लिए कहा गया.