धनबाद. श्रम अधीक्षक के साथ जिला चेंबर व पुराना बाजार चेंबर के पदाधिकारियों ने बरटांड़ में बैठक की. श्रम अधीक्षक राकेश सिन्हा ने बताया कि 25 दिसंबर तक सरकार कैशलेस झारखंड बना रही है. इसमें चेंबर का सहयोग जरूरी है. इस दौरान कैशलेस लेबर पेमेंट की जानकारी दी गयी. मौके पर जिला चेंबर के अध्यक्ष राजेश गुप्ता, पुराना बाजार चेंबर के अध्यक्ष मो़ सोहराब खान ने चेबर की ओर से हर संभव मदद की बात कही. मौके उदय प्रताप, सुशील अग्रवाल आदि मौजूद थे.
इधर, बैक मोड़ चेंबर कार्यालय में श्रम अधीक्षक के साथ चेंबर पदाधिकारियों की बैठक हुई. कहा गया कि सबी कामगारों को बैंक के माध्यम से भुगतान कराया जाये. जिन कामगारों का बैंक खाता नहीं है, ऐसे लोगों का सर्वे करा कर विभाग को सूचित करने को कहा गया. मौके पर चेंबर अध्यक्ष सुरेंद्र अरोड़ा, सचिव प्रभात सुरोलिया, सह कोषाध्यक्ष संदीप मुखर्जी, सुदर्शन जोशी, सुशील सांवड़िया आदि मौजूद थे.
नोटबंदी पर संयुक्त मोरचा की बैठक 19 को : नोट बंदी के फैसले के बाद कोयला उद्योग में कार्यरत श्रमिक, ठेका मजदूर, आउटसोर्सिंग मजदूर आर्थिक संकट में हैं. उक्त बातें मंगलवार को राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के महामंत्री एके झा ने कही. कहा कि इस संकट को लेकर 19 दिसंबर को संयुक्त मोरचा की बैठक आरसीएमएस के जय प्रकाश नगर स्थित कार्यालय में की जायेगी.