कोयला नगर सामुदायिक भवन में जुटेंगे पूरे उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल से लोग
Advertisement
बजट पर आज आम लोगों की राय लेंगे सीएम
कोयला नगर सामुदायिक भवन में जुटेंगे पूरे उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल से लोग मुख्यमंत्री पूर्वाह्न 10.45 से सायं 4.00 बजे तक रहेंगे शहर में धनबाद : उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल की बजट पूर्व संगोष्ठी के लिए धनबाद तैयार है. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री समाज के विभिन्न वर्ग के लोगों से राज्य के बजट को ले कर राय लेंगे. […]
मुख्यमंत्री पूर्वाह्न 10.45 से सायं 4.00 बजे तक रहेंगे शहर में
धनबाद : उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल की बजट पूर्व संगोष्ठी के लिए धनबाद तैयार है. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री समाज के विभिन्न वर्ग के लोगों से राज्य के बजट को ले कर राय लेंगे. सोमवार को धनबाद लगातार दूसरी बार प्रमंडल स्तरीय बजट पूर्व परिचर्चा की मेजबानी करेगा. संयोग से कार्यक्रम स्थल भी फिर सामुदायिक भवन कोयला नगर ही है. कार्यक्रम को ले कर जिला प्रशासन ने व्यापक तैयारी की है. अधिकारियों की अलग-अलग टीम बना कर उन्हें कार्यों की जिम्मेवारी सौंपी गयी है. रविवार को उपायुक्त ए दोड्डे ने कार्यक्रम स्थल जा कर तैयारियों का जायजा लिया. कई निर्देश दिये.
इस दौरान प्रशिक्षु आइएएस माधवी मिश्रा, एडीएम पीएन मिश्र, शशि प्रकाश झा, एसी सत्येंद्र कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी चंद्रजीत सिंह, डीसीएलआर धीरेंद्र सिंह, डीएलएओ एजाज अनवर सहित कई अधिकारी मौजूद थे. इससे पहले दिन में भी बरवाअड्डा हवाई अड्डा से ले कर कार्यक्रम स्थल तक प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारियों ने पूर्वाभ्यास किया. सभी स्थानों पर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गयी है.
मुख्य सचिव सहित कई आला अधिकारी रहेंगे मौजूद : बैठक में सीएम के साथ राज्य की मुख्य सचिव राजबाला वर्मा, अपर मुख्य वित्त सचिव अमित खरे के अलावा कई विभागों के प्रधान सचिव एवं सचिव रहेंगे. प्रधान सचिव, सचिव को ले कर हेलीकॉप्टर पहले धनबाद आयेगा. इसके बाद मुख्यमंत्री आयेंगे. कार्यक्रम को ले कर कई विभागों के अधिकारी रविवार देर रात ही धनबाद पहुंच गये.
सात जिलों से आयेंगे अधिकारी, प्रतिनिधि : प्रमंडल स्तरीय कार्यक्रम में मेजबान धनबाद के अलावा बोकारो, गिरिडीह, कोडरमा, चतरा, हजारीबाग, रामगढ़ के अधिकारी एवं समाज के अलग-अलग वर्ग के प्रतिनिधि शामिल होंगे. सभी को अलग-अलग विषय पर अपनी बातें रखनी है. बाहर से आने वाले प्रतिनिधियों के लिए अलग से व्यवस्था की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement