धनबाद : गणेशपुर फीडर वन से जुड़े क्षेत्रों में रविवार को सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक यानी छह घंटे बिजली नहीं रहेगी. यह जानकारी नया बाजार के एइ अवधेश लाल ने दी. बताया कि रोड चौड़ीकरण को लेकर पोल गाड़ने के कारण पुराना बाजार फीडर, कुसुंडा-बस्ताकोला, टेलीफोन एक्सचेंज रोड, सीएमआरएस, दामोदरपुर,
मुकुंदा एवं बांसजोड़ा फीडर में लाइन कटी रहेगी. इसके कारण मनईटांड़, धनसार, अनुग्रह नगर, गांधी रोड, गांधी नगर, अशोक नगर, बस्ताकोला, चांदमारी, ऐना इसलामपुर, धोबाटांड़, मटकुरिया, बैंक मोड़, पुराना बाजार, दरी मुहल्ला, रतनजी रोड, जोड़ा फाटक, टेलीफोन एक्सचेंज रोड, डुमरियाटांड़, कुम्हारपट्टी, गजुआटांड़, दुहाटांड़, टिकियापाड़ा क्षेत्र प्रभावित रहेगा. इधर, लोकल फॉल्ट के कारण शहर के पुराना बाजार में शनिवार को सुबह सात से 9.30 बजे तक बिजली कटी रही.