Advertisement
रंगदारी के आरोप में जेल गया होमगार्ड का जवान
धनबाद: अनिल भगतडीह का रहने वाला है. बैंक मोड़, करबला रोड के शीतल होटल के मालिक अजीत केसरी ने अक्तूबर माह में अनिल के खिलाफ रंगदारी की शिकायत कर केस दर्ज कराया था. आरोप है कि होमगार्ड जवान खुद को पुलिस दारोगा बता कर होटल में कई माह तक ठहरा था. 60 हजार से ज्यादा […]
धनबाद: अनिल भगतडीह का रहने वाला है. बैंक मोड़, करबला रोड के शीतल होटल के मालिक अजीत केसरी ने अक्तूबर माह में अनिल के खिलाफ रंगदारी की शिकायत कर केस दर्ज कराया था. आरोप है कि होमगार्ड जवान खुद को पुलिस दारोगा बता कर होटल में कई माह तक ठहरा था. 60 हजार से ज्यादा रुपये का किराया बकाया हो गया था. बिल भुगतान के लिए चेक दिया जो बाउंस कर गया. होटल ने पैसे भुगतान का दबाव दिया तो गोली मारने की धमकी दी.
.
रंगदारी मामले में दो युवक गये जेल
बैंक मोड़ पुलिस ने रंगदारी के आरोप में नया बाजार बेंजर होटल के पीछे रहने वाले राजा खान व फिरोज खान को गुुरुवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. डायमंड क्राॅसिंग निवासी रेलकर्मी के पुत्र मुकेश ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज कराया था.
दुष्कर्मी की खोज में औरंगाबाद जायेगी पुलिस
वासेपुर कुरैशी मुहल्ला में नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी नेयाज कुरैशी की खोज में बैंक मोड़ पुलिस औरंगाबाद जायेगी. नेयाज औरंगाबाद का रहने वाला है. वह कुरैशी मुहल्ला में रहता है. मंगलवार को नाबालिग से दुष्कर्म की घटना घटी थी. पुलिस ने बुधवार की रात उसकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी की, लेकिन वह फरार मिला. वहीं नाबालिग से यौन शोषण कर गर्भवती बनाने के आरोपी भूली ए ब्लॉक निवासी रामधीर विश्वकर्मा को पुलिस को गुरुवार को जेल भेज दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement