धनबाद: एटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सांसद रमेंद्र कुमार ने गुरुवार को यहां कहा कि महिला कोल कर्मियों के लिए लागू होने वाला स्पेशल फीमेल वीआरएस चुनावी भंवर मे फंस जायेगा. 18 अगस्त 2013 को हुई बैठक में इस पर सैद्धांतिक सहमति बनी.
कोल इंडिया बोर्ड से स्वीकृत भी हो गया. लेकिन, यूनियनों के साथ बैठक नहीं हो पायी है, जिसमें मुहर लगनी है. हमलोग प्रबंधन से बैठक बुलाने का आग्रह कर रहे हैं.
20-22 फरवरी तक बैठक नहीं हुई तो यह चुनाव आचार संहिता में फंस जायेगा. वह निजी काम से गुरुवार को धनबाद आये हुए थे. कहा कि रिटायर कोलकर्मियों की चिकित्सा सुविधा पर लगभग सहमति बन गयी है. सिर्फ बैठक का इंतजार है. कुमार ने बातचीत में कांग्रेस-भाजपा पर जम कर हमला किया.
कहा कि भाजपा और नरेंद्र मोदी झूठ पर टिके हुए हैं. झूठ को सच बना रहे हैं. मूल समस्या पर बात नहीं करते. आर्थिक मंदी से कैसे बचायेंगे. औद्योगिक उत्पादन घट रहा है. उसे कैसे बढ़ाया जाये, इस पर कोई बात नहीं करते. मोदी अपनी सभाओं के खर्च तो देश की जनता को बतायें. कुछ भी कर ले उनको बहुमत नहीं मिलेगा. तीसरा मोरचा बना नहीं, पर अभी से ही वे घबराने लगे हैं.