24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पति के साथ दे रही थी उसी के लिए परीक्षा

जेटेट एग्जाम. फरजीवाड़ा में पकड़ा गया दंपती, सरायढेला थाना में मामला दर्ज झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा (जेटेट) राज्य भर में शांतिपूर्ण संपन्न हुई. धनबाद जिले में 58 परीक्षा केंद्र बनाये गये थे. यहां पीके राय कॉलेज परीक्षा केंद्र में फर्जीवाड़ा करते एक दंपती पकड़ा गया. उधर रांची में हाइटेक इंतजाम के साथ कदाचार करते दो […]

जेटेट एग्जाम. फरजीवाड़ा में पकड़ा गया दंपती, सरायढेला थाना में मामला दर्ज

झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा (जेटेट) राज्य भर में शांतिपूर्ण संपन्न हुई. धनबाद जिले में 58 परीक्षा केंद्र बनाये गये थे. यहां पीके राय कॉलेज परीक्षा केंद्र में फर्जीवाड़ा करते एक दंपती पकड़ा गया. उधर रांची में हाइटेक इंतजाम के साथ कदाचार करते दो परीक्षार्थी पकड़े गये.
धनबाद : पति परीक्षा दे रहा था. पत्नी भी पति के लिए ही उत्तर लिख रही थी. एक नाम और पते पर जारी दो एडमिट कार्ड पर यह फर्जीवाड़ा पति और
पत्नी दोनों मिल कर कर रहे थे. झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा आयोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए पीके राय कॉलेज को भी केंद्र बनाया गया था. यहां इचाक, हजारीबाग निवासी जयनारायण मेहता और उनकी पत्नी काजल देवी भी परीक्षा दे रहे थे. हालांकि पति ने दो-दो आवेदन किया था और उसके पास दो एडमिट कार्ड भी थे. एक एडमिट कार्ड पर पति खुद परीक्षा दे रहा था और दूसरे एडमिट कार्ड पर पत्नी परीक्षा दे रही थी. पत्नी ने अपना एडमिट कार्ड छुपा रखा था.
पति के दूसरे एडमिट कार्ड पर पत्नी का ही फोटो लगा दिया गया था. परीक्षा में हस्ताक्षर लेने के दरम्यान आस-पास बैठे दोनों अभ्यर्थियों के एक ही नाम और पते को लेकर पहले शिक्षकों को शक हुआ. एक एडमिट कार्ड पर नाम पुरुष का होने और फोटो महिला का होने को लेकर शक और गहरा गया. इसके बाद दोनों अभ्यर्थियों को परीक्षा ले रहे शिक्षकों ने मजिस्ट्रेट के हवाले कर दिया. मजिस्ट्रेट ने दोनों का एडमिट कार्ड जब्त करते हुए दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया. सरायढेला थाने में मामला दर्ज हो चुका है. इन पर कांड संख्या 471, 472, 419, 420 और 120 बी के तहत मामला दर्ज किया गया है. एसएसएलएनटी महिला कॉलेज में द्वितीय पाली की परीक्षा में एक परीक्षार्थी को परीक्षा से निष्कासित किया गया.
जिले भर से नौ निष्कासित : पहली पाली की परीक्षा में कुल 15007 में 14075 परीक्षा में शामिल हुए एवं 932 अनुपस्थित रहे. इस पाली में दो परीक्षार्थी पीके राय कॉलेज से निष्कासित हुए. वहीं दूसरी पाली में कुल 25915 में 23355 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी एवं 2560 परीक्षा में शामिल नहीं हुए. इस पाली में सात परीक्षार्थी कदाचार के आरोप में परीक्षा से निष्कासित किये गये. इनमें डीएवी कोयला नगर से चार, दून पब्लिक स्कूल से दो एवं एसएसएलएनटी महिला कॉलेज से एक शामिल है.
इस प्रकार हुई परीक्षा : परीक्षा के लिए जिले में 58 परीक्षा केंद्र बनाये गये थे.परीक्षा को लेकर सभी केंद्रों पर धारा 144 (निषेधाज्ञा) लागू थी. पहली पाली की परीक्षा पूर्वाह्न 10:00 से 12:30 बजे तक एवं दूसरी पाली की दोपहर 1:30 से चार बजे तक हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें