नोट बदलवाने को भटक रहा है गिरिडीह का कुरबान सांसद से मिलकर की शिकायत धनबाद : नोट बंदी को लेकर गिरिडीह के बेंगाबाद निवासी मो कुरबान एक सप्ताह से बैंकों व रिश्तेदारों के यहां चक्कर लगा रहे हैं. शनिवार को उन्होंने अशोक नगर के पास एक कार्यक्रम में सांसद पीएन सिंह से मिल कर इसकी […]
नोट बदलवाने को भटक रहा है गिरिडीह का कुरबान
सांसद से मिलकर की शिकायत
धनबाद : नोट बंदी को लेकर गिरिडीह के बेंगाबाद निवासी मो कुरबान एक सप्ताह से बैंकों व रिश्तेदारों के यहां चक्कर लगा रहे हैं. शनिवार को उन्होंने अशोक नगर के पास एक कार्यक्रम में सांसद पीएन सिंह से मिल कर इसकी शिकायत की. कुरबान की बेटी गुलनाज खातून धनसार स्थिति चक्रवर्ती नर्सिंग होम में पिछले हफ्ते यूटेरस के ऑपरेशन के लिए आयी थी. पिता ने बताया कि 14 नवंबर को नर्सिंग होम में 15 हजार रुपये जमा कराये थे. लेकिन बाद में इसे लौटा दिया गया.
नर्सिंग होम प्रबंधन नये नोट मांग रहा है. छह दिनों से कुरबान बैंकों की खाक छान रहे हैं. इधर सांसद से शिकायत के बाद नर्सिंग होम प्रबंधन हरकत में आ गया है. कुरबान की बेटी का ससुराल पुटकी में है. उसके ससुराल वाले भी आकर नोट एक्सचेंज कराने में लग गये है. कुल मिलाकर दस हजार के नोट बदले गये. कुरबान ने बताया कि अभी भी तीन हजार रुपये बकाया है. सोमवार को डिस्चार्ज कराना है.
आरोप बेबुनियाद है. पुराने नोट हम ले रहे हैं. कुछ गलतफहमी के कारण ऐसा हुआ है. मरीज के परिजनों को परेशान होने नहीं दिया जायेगा.
देवाशीष, मैनेजर, चक्रवर्ती नर्सिंग होम.
हर घर में शौचालय हो, कोई खुले में न करें शौच
विश्व शौचालय दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में उपायुक्त ने कहा