Advertisement
बाल दिवस पर याद किये गये चाचा नेहरू
धनबाद: शिक्षण संस्थानों में सोमवार को बाल दिवस उल्लास के साथ मनाया गया. इस दौरान बच्चों के बीच उपहार व मिठाइयां बांटी गयी. बच्चों ने देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू को याद कर उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला. धनबाद सिटी स्कूल में इस अवसर पर कई कार्यक्रम हुए. बच्चे पांच ग्रुप में बंटे […]
धनबाद: शिक्षण संस्थानों में सोमवार को बाल दिवस उल्लास के साथ मनाया गया. इस दौरान बच्चों के बीच उपहार व मिठाइयां बांटी गयी. बच्चों ने देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू को याद कर उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला. धनबाद सिटी स्कूल में इस अवसर पर कई कार्यक्रम हुए.
बच्चे पांच ग्रुप में बंटे थे. पहले ग्रुप (नर्सरी-केजी) के बच्चों के बीच फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता. दूसरे ग्रुप (पहली-तीसरी कक्षा) में चित्रकला प्रतियोगिता, तीसरे ग्रुप में (चौथी-पांचवीं) के बालकों के बीच पोस्टर मेकिंग व फेस पेंटिंग प्रतियोगिता हुई. वहीं बालिकाओं ने बेकार चीजों से उपयोगी वस्तुएं बनायी. चौथे ग्रुप के (छठी-आठवीं) बालकों के बीच अनुकरण प्रतियोगिता हुई एवं बालिकाओं ने कृत्रिम फूलों से गुलदस्ते बनाये. पांचवें ग्रुप के बालकों के बीच वॉलीबॉल प्रतियोगिता हुई. बालिकाओं ने सलाद बनाया. मौके पर सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद थे.
द्वारिका मेमोरियल फाउंडेशन एकेडमी : बच्चों को उपहार स्वरूप पेन, पेंसिल एवं चॉकलेट दिये गये. इसके बाद छात्रों व शिक्षकों के बीच वॉलीबॉल मैच में शिक्षकों की टीम जीती. इससे पूर्व पंडित नेहरू की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. स्कूल के निदेशक डॉ उमेश प्रसाद सिंह व प्राचार्य मदन कुमार सिंह ने बच्चों को बाल दिवस का महत्व बताया. आनंद मार्ग स्कूल, कार्मिक नगर : बाल दिवस पर बच्चों के बीच योग-आसन, चित्रांकन, खेल प्रतियोगिता हुई. प्रधानाध्यापक आचार्य व्रजप्राणानंद अवधूत ने कहा कि मानव में मानवता ही उसकी धरोहर है. बचपन में ही बच्चों में मानवीय गुणों के विकास का अवसर देना चाहिए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement