धनबाद: रविवार को बिना अनुमति के पंचेत डैम घूमने जाने वाले करीब 90 मेडिकल स्टूडेंटों पर कॉलेज प्रबंधन ने आर्थिक दंड लगाया है. स्टूडेंटों के परिजनों को भी 10 दिनों को अंदर पत्र भेज कर बुलाया गया है.
कॉलेज प्रबंधन के अनुसार स्टूडेंटों की कार्यप्रणाली को उनके परिजनों के समझ रखा जायेगा. इसके बाद एक हर स्टूडेंटों से बांड पेपर भरवाया जायेगा, ताकि भविष्य में किसी तरह की कोई घटना होने पर सीधे तौर पर कॉलेज प्रबंधन दोषी नहीं हो. मंगलवार से सभी स्टूडेंटों के परिजनों को पत्र भेजने व सूचना देने का सिलसिला शुरू कर दिया गया.
सॉरी सर, माफ कर दीजिए
सॉरी सर, माफ कर दीजिए..दोबारा ऐसा गलती नहीं करेंगे..दूसरे स्टूडेंटों के बहकावे में आ गया था. यह विनती मंगलवार को पंचेत डैम घूमने गये कई स्टूडेंट कॉलेज प्रबंधन से कर रहे थे, लेकिन कॉलेज प्रबंधन किसी भी शर्त में माफी देने के मूड में नहीं था. स्टूडेंटों को सबसे ज्यादा परेशानी यह थी कि इसकी जानकारी अभिभावकों को मिलेगी, तो क्या होगा.
अनुशासन जरूरी
प्राचार्य डॉ पीके सेंगर ने कहा कि स्टूडेंटों को माफ करने का सवाल नहीं है. कॉलेज व कैंपस में अनुशासन का पालन जरूरी है. स्टूडेंटों पर आर्थिक दंड लगाया गया है. उनके परिजनों को बुलाया गया है. जो छात्र कैंपस में नहीं रहना चाहते, वह निजी मकान किराया पर लेकर रह सकते हैं.