24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोल-माल में फंसे रेलवे के दो अधिकारी व पांच कर्मी

धनबाद. कागज पर काम करा पूरा बिल भुगतान करने के मामले में धनबाद रेल मंडल के दो अधिकारी सहित पांच कर्मी फंस गये हैं. केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) के निर्देश पर हुई जांच में कई अनियमितताओं का खुलासा हुआ है. क्या है पूरा मामला : वार्ड पार्षद निर्मल मुखर्जी की शिकायत पर सीवीसी, रेल बोर्ड […]

धनबाद. कागज पर काम करा पूरा बिल भुगतान करने के मामले में धनबाद रेल मंडल के दो अधिकारी सहित पांच कर्मी फंस गये हैं. केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) के निर्देश पर हुई जांच में कई अनियमितताओं का खुलासा हुआ है.
क्या है पूरा मामला : वार्ड पार्षद निर्मल मुखर्जी की शिकायत पर सीवीसी, रेल बोर्ड के सतर्कता निदेशक ने पूर्व मध्य रेल सतर्कता विभाग के अधिकारियों को जांच का आदेश दिया. अधिकारियों ने जांच में पाया कि धनबाद के दो रेल अधिकारियों (एइएन) एवं तीन आइओडब्ल्यू पर लगे आरोप सही हैं. तेतुलतल्ला में रेलवे के 40 क्वार्टर निर्माण में पुरानी ईंट का प्रयोग किया गया. यह ईंट रेल के ध्वस्त क्वार्टर से उठायी गयी है. जांच अधिकारियों ने पाया कि रेल क्वार्टर निर्माण में रेलवे के ही पानी का इस्तेमाल किया गया. लेकिन, पानी का बिल नहीं लिया गया. यह अनियमितता है. धनबाद यार्ड में 90 लाख रुपये के नाला के निर्माण में भी गड़बड़ी बरती गयी. निर्माण के नाम पूरे नाला की ही थूक पॉलिस कर दी गयी. नये नाला का बिल भुगतान कर दिया गया. कुछ क्वार्टरों में तारपेंटिंग के काम में भी गड़बड़ी की गयी.
पांच पर विभागीय कार्रवाई शुरू : अधिकृत सूत्रों के अनुसार रेल प्रबंधन ने दो एइएन एवं तीन आइओडब्ल्यू पर विजिलेंस जांच के बाद विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी है. इन पांचों के खिलाफ एसएफ फाइव जारी कर दिया गया है.
एइएन के पास पर दूसरे ने की यात्रा : धनबाद रेल मंडल के एइएन रतन शंकर पर अपना पीटीओ (पास संख्या) 232809 को गलत तरीके से अपने संबंधियों को देने का आरोप जांच में सही पाया गया. श्री शंकर धनबाद से गोमो तक गंगा-दामोदर एक्सप्रेस में गये. इस दौरान टीटीइ से टिकट जांच करवा कर खुद गोमो में उतर गये. जबकि उनके संबंधी ने पटना तक उसी टिकट पर यात्रा पूरी की. यह टिकट एसी टू टीयर का था.
सरकारी राजस्व का गबन हुआ है. दोषी रेल कर्मियों पर प्राथमिकी दर्ज कर राशि वसूली की कार्रवाई होनी चाहिए. विकास के नाम पर लूट मची है. इसे रफा-दफा नहीं होने देंगे. दो वर्षों से लड़ाई लड़ रहे हैं. आगे भी जारी रहेगा.
निर्मल मुखर्जी, वार्ड पार्षद सह शिकायतकर्ता.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें