धनबाद: चुनाव प्रचार के दौरान बॉलीवुड अभिनेत्री महिमा चौधरी के रोड शो के काफिले पर हमला कर वाहन को क्षति पहुंचाने के मामले में सोमवार को न्यायिक दंडाधिकारी राजीव त्रिपाठी की अदालत में सुनवाई हुई.
अदालत में भाजपा विधायक कुंती सिंह के पुत्र संजीव सिंह समेत इंद्रजीत सिंह, विजेंद्र सिंह, रंजीत कुमार सिंह, रिंकू शर्मा, अब्दुल करीम अंसारी, रमेश सिंह, देवेंद्र सिंह व संजय सिंह हाजिर थे. जबकि बलिया के जिप अध्यक्ष रामाधीर सिंह, पार्षद रुस्तम अंसारी व रंजय सिंह गैर हाजिर थे.
उनके अधिवक्ता ने दंप्रसं की धारा 317 का आवेदन दाखिल किया. आरोप गठन के लिए अदालत ने सात मार्च को तिथि निर्धारित की है. 23 नवंबर 09 को जब महिमा चौधरी अपने काफिले के साथ कतरास मोड़ जेपी चौक के समीप रोड शो कर रही थी, तब आरोपियों ने उनके काफिले पर हमला कर वाहन क्षतिग्रस्त कर दिया था. घटना के बाद कांग्रेस प्रत्याशी (अब दिवंगत) सुरेश सिंह की ओर से झरिया थाना में कांड संख्या 333/09 दर्ज कराया गया था.