धनबाद: नये कनेक्शन के लिए अब उपभोक्ताओं को भागदौड़ करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी. पूरे कागजात के साथ गैस एजेंसी आयें, एक घंटे में कनेक्शन के साथ सिलिंडर ले जायें. आइओसी के क्षेत्रीय प्रबंधक एके पोद्दार ने बताया कि कंपनी ने यह व्यवस्था इस माह से शुरू की है.
पूर्व में जो भी आवेदन एजेंसी में आ रहे थे, उसे सीधे कंपनी में भेजा जाता था. कंपनी में ओके होने के बाद ही उपभोक्ताओं को कनेक्शन दिया जाता था, लेकिन अब एजेंसी में ही डी-डुप्लीकेशन सॉफ्टवेयर की व्यवस्था की गयी है. इसमें मल्टीप्ल कनेक्शन संबंधित सभी डाटा अप लोड हैं.
अगर उस नाम व एड्रेस से कोई कनेक्शन है तो सॉफ्टवेयर उसे रिजेक्ट कर देता है. अगर सॉफ्टवेयर ओके करता है तो एक घंटे में संबंधित लाभुक को गैस कनेक्शन दे दिया जाता है.