आनंद विहार के लिए 13 ट्रिप ट्रेन
Advertisement
धनबाद से उत्तर बिहार के लिए स्पेशल ट्रेन
आनंद विहार के लिए 13 ट्रिप ट्रेन धनबाद के रास्ते दिल्ली के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने के लिए समय की घोषणा कर दी गयी है. पूजा के दौरान भीड़ भाड़ के मद्देनजर ट्रेन धनबाद-गया-मुगलसराय के रास्ते आनंद विहार के लिए चलायी जायेगी. इसके पहले धनबाद-आनंद विहार के बीच पहली बार ट्रेन का परिचालन गर्मी छुट्टी […]
धनबाद के रास्ते दिल्ली के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने के लिए समय की घोषणा कर दी गयी है. पूजा के दौरान भीड़ भाड़ के मद्देनजर ट्रेन धनबाद-गया-मुगलसराय के रास्ते आनंद विहार के लिए चलायी जायेगी. इसके पहले धनबाद-आनंद विहार के बीच पहली बार ट्रेन का परिचालन गर्मी छुट्टी के दौरान किया गया था. इस बार ट्रेन 13 ट्रिप अप व डाउन में चलायी जायेगी.
21 घंटा में पहुंचेंगी आनंद विहार : ट्रेन धनबाद से खुल कर आनंद विहार तक जाने में लगभग 21 घंटा लगायेगी. धनबाद-आनंद विहार एक्सप्रेस ट्रेन (02395) 29 अक्तूबर, 1 नवंबर, 5, 8, 12, 15, 19, 22, 26 , 29 नवंबर, 3 दिसंबर, 6 व 10 दिसंबर को धनबाद से खुलेगी. वहीं आनंद विहार-धनबाद स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन (02396) का परिचालन 30 अक्तूबर, 2 नवंबर, 06,09, 13, 16, 20, 23, 27, 30 नवंबर, 4 दिसंबर, 7 व 11 दिसंबर को किया जायेगा. इस ट्रेन में छह साधारण कोच, आठ स्लीपर कोच, तीन थर्ड एसी, एक सकेंड एसी के साथ कुल 20 कोच होंगे. धनबाद-आनंदविहार स्पेशल ट्रेन का परिचालन शनिवार व मंगलवार को होगा. धनबाद से शाम 18.00 बजे, गोमो 18.40, पारसनाथ 18.58, कोडरमा 20.00, गया 21.35, डेहरी ऑन सान 23.06, सासाराम 23.23, मुगलसराय 02.15, इलाहाबाद 04.55, कानपुर 07.35 व आनंद विहार टर्मिनल 15 बजे पहुंचेगी. वहीं आनंद विहार-धनबाद एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन रविवार व बुधवार को किया जायेगा. आनंद विहार से यह ट्रेन 19.20, कानपुर 4.10, इलाहाबाद 07.00, मुगलसराय 09.40, सासाराम 11.08,डेहरी ऑन सान 11.25, गया 12.55, कोडरमा 14.18, पारसनाथ 15.15, गोमो 15.35 व धनबाद 16.45 बजे पहुंचेगी.
धनबाद : छठ पर्व में धनबाद से उत्तर बिहार जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है. धनबाद रेल मंडल ने धनबाद रक्सौल छठ स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है. यह ट्रेन छठ पर्व के पहले धनबाद से खुल कर रक्सौल को जायेगी.
एसी बोगी के साथ चलेगी ट्रेन : ट्रेन में आठ साधारण बोगी, चार स्लीपर क्लास, दो एसी थ्री, एक एसी टू सहित कुल 17 कोच होगी. टिकट मंगलवार से मिलना शुरू हो जायेगा.
28 व 2 नवंबर को चलेगी धनबाद-रक्सौल ट्रेन
धनबाद-रक्सौल (03327) दीपावली छठ स्पेशल ट्रेन 28 अक्तूबर व 2 नवंबर को धनबाद से 19.45 बजे खुलेगी, जो प्रधानखंता 20.10, बराकर 20.27, चितरंजन 21.22, मधूपुर 22.17, जसीडीह 23.07, झाझा 23.55, क्यूल 00.52, बरौनी 03.00, बझवारा 03.24, दलसिंह सराय 03.38, समस्तीपुर 04.08, लहरिया सराय 05.07, दरभंगा 05.25, कमतौल 05.52, जनकपुर रोड 06.17, सीतामढ़ी 06.55 व रक्सौल सुबह 9.00 बजे पहुंच जायेगी. वहीं दूसरी तरफ रक्सौल-धनबाद (03328) स्पेशल ट्रेन रक्सौल स्टेशन से 11.00 बजे, सीतामढ़ी 12.55, जनकपुर रोड 13.28, कमतौल 13.51, दरभंगा 14.25, लहरियासराय 14.37, समस्तीपुर 15.35, दलसिंहसराय 16.02, बछवाड़ा 16.15, बरौनी 16.50, क्यूल 18.35, झाझा 19.30, जसिडीह 20.09, मधुपुर 20.42, चितरंजन 21.22, बराकर 22.22 व धनबाद स्टेशन पर रात्री 23.30 बजे पहुंचेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement