27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महापुरुष के प्रति अपराध करने से आयु और यश की क्षति : स्वामी रामानुजाचार्य

धनबाद . न्यू विशुनपुर में शनिवार से शुरू हुए सप्ताहव्यापी श्रीमद् भागवत महापुराण कथा के प्रवचन के पहले दिन अनंतश्री विभूषित स्वामी रंग रामानुजाचार्य जी महाराज ने कहा कि महापुरुष के प्रति अपराध करने से आयु – यश की क्षति होती है. उन्होंने कहा कि कलियुग के प्रथम राजा परीक्षित ने कलि के प्रभाव से […]

धनबाद . न्यू विशुनपुर में शनिवार से शुरू हुए सप्ताहव्यापी श्रीमद् भागवत महापुराण कथा के प्रवचन के पहले दिन अनंतश्री विभूषित स्वामी रंग रामानुजाचार्य जी महाराज ने कहा कि महापुरुष के प्रति अपराध करने से आयु – यश की क्षति होती है. उन्होंने कहा कि कलियुग के प्रथम राजा परीक्षित ने कलि के प्रभाव से प्रभावित होकर एक सच्चे संत शमीक ऋषि के गले में एक मृत सर्प को डाल दिया था. परिणाम यह हुआ कि उनकी आयु क्षीण हो गयी.

ऋषि के पंचवर्षीय पुत्र सृंगी ने शाप दिया कि जिसने मेरे पिता के गले में सर्प डाला है, उसकी आज से सातवें दिन तक तक्षक सर्प के डंसने मृत्यु हो जायेगी. इसके बाद राजा परीक्षित अपने पुत्र जन्मेजय को राज्य का भार सौंप कर गंगा किनारे अन्न जल त्याग कर संकल्प लेकर बैठ गये. स्वामी जी ने कहा कि जो राजा संतों का सेवक हो और प्रजा को पुत्रवत भाव रखता हो, वैसे राजा के प्रति संतों की शुभकामना रहती है.

राजा परीक्षित के सातवें दिन मृत्यु होने की सूचना सुनकर श्री वेदव्यास, वशिष्ठ, पराशर आदि सारे संत उपस्थित हो गये. उसी समय व्यास पुत्र शुकदेव जी महाराज भी पहुंचे. उन्होंने राजा के कल्याणार्थ उन्हें श्रीमद् भागवत महापुराण की कथा सुनायी, जिससे उन्हें मृत्यु भय पूर्णत: समाप्त हो गया और सातवें दिन तक्षक सर्प डंसने के राजा की मृत्यु हुई और उन्हें मोक्ष प्राप्त हुआ. कथा सुनने के लिए विधायक राज सिन्हा, अधिवक्ता सुरेश प्रसाद चौधरी, संतलाल यादव व हरि गोप आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें