28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दूसरे दिन भी जारी रही छापामारी, मैनेजर राय का जमीन कारोबार में भारी निवेश

धनबाद :कोयला कारोबारी मैनेजर राय एवं उनके भाई उपेंद्र राय ने जमीन के कारोबार में भारी निवेश किया है. इसका खुलासा आयकर विभाग की छापामारी के दौरान हुआ. छापामारी के दौरान 17 लाख रुपये कैश जब्त हुआ. साथ ही आधा दर्जन बैंक लॉकर भी सील किये गये हैं. सूत्रों के अनुसार मैनेजर राय एवं उनके […]

धनबाद :कोयला कारोबारी मैनेजर राय एवं उनके भाई उपेंद्र राय ने जमीन के कारोबार में भारी निवेश किया है. इसका खुलासा आयकर विभाग की छापामारी के दौरान हुआ. छापामारी के दौरान 17 लाख रुपये कैश जब्त हुआ. साथ ही आधा दर्जन बैंक लॉकर भी सील किये गये हैं. सूत्रों के अनुसार मैनेजर राय एवं उनके संबंधियों के घर कोलकाता आयकर विभाग की छापामारी दूसरे दिन भी जारी रही.

धनबाद आयकर अन्वेषण विभाग के अधिकारी भी सहयोग कर रहे हैं. शुक्रवार देर रात तक मैनेजर राय के कुछ ठिकानों पर छापामारी की प्रक्रिया जारी थी. कागजात की जांच चल रही है. सूत्रों ने बताया कि जांच के दौरान श्री राय द्वारा जमीन के कारोबार में भारी पूंजी निवेश का पता चला है. साथ ही शराब कारोबार में भी खासी राशि निवेश के कागजात मिले हैं.

भिलाई होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड जो शराब का काम देखती है, में भी काफी राशि निवेश किया है. ब्लैक मनी को व्हाइट कराने संबंधी कुछ कागजात भी मिलने की सूचना है. विभाग के अधिकारी कागजात का अध्ययन कर रहे हैं. बैंक खातों की भी जांच हो रही है. बड़े पैमाने पर कर वंचना के खुलासा होने के बाद धनबाद एवं बंगाल के कई इलाकों में उनके चल रहे कारोबार के बारे में जानकारी जुटायी जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें