बरतन साफ करने आये, स्वर्णाभूषण ले उड़ेपूर्व सांसद के संबंधी को बनाया शिकार, धनबाद थाना में एफआइआरवरीय संवाददाता, धनबादबरतन साफ करने के बहाने सोमवार को दो युवक बेकारबांध से सवा लाख के स्वर्णाभूषण ले भागे. बेकारबांध काली मंदिर रोड निवासी रंजीत कुमार सिंह ने धनबाद थाना में एफआइआर दर्ज करायी है. रंजीत धनबाद के पूर्व सांसद स्वर्गीय राम नारायण शर्मा के संबंधी हैं. बताया कि दो युवक दोपहर घर पहुंचे. बरतन साफ करने का पाउडर बेचने की बात कही. खुद को दोनों ने मैनेजमेंट ट्रेनी बताया. रंजीत की पत्नी विभा ने थाली, ग्लास समेत अन्य बरतन दिये तो दोनों ने उसे पाउडर व हल्दी मिलाकर साफ कर दिया़ इसके बाद विभा व रंजीत की बहन रेखा को विश्वास में लेकर कहा कि आभूषण भी साफ करते हैं. आभूषण लायें चमका देंगे. झांसे में आकर उन्होंने सोने की चेन व कनबाली लाकर दे दी. वे उसे साफ करने लगे. कहा कि पानी में रख दिये हैं. घर में ले जाकर गरम करें. लगभग 20 मिनट गरम करना होगा. पानी में रखा सोना साफ हो जायेगा. उसे खोलना नहीं है. महिलाएं आभूषण को बरतन में रखकर अंदर गरम करने चली गयी. इसी बीच दोनों युवक फरार हो गये. महिलाएं शोर मचाने लगी. अंदर से रंजीत निकले. स्टेशन रोड तक खोजबीन की, लेकिन पता नहीं चला. युवक बाइक से थे या पैदल यह भी गृहस्वामी नहीं बता पा रहे हैं. रंजीत ने अपनी पत्नी से कहा था कि आभूषण साफ करने के लिए नहीं देना है. लेकिन पत्नी ठगों के झांसे में आ गयी़ दोनों युवक मैनेजमेंट ट्रेनी बता रंजीत के पड़ोसी राजकुमार के घर भी गये थे, लेकिन उन्होंने बरतन साफ कराने से इनकार कर लौटा दिया था.
बरतन साफ करने आये, स्वर्णाभूषण ले उड़े
बरतन साफ करने आये, स्वर्णाभूषण ले उड़ेपूर्व सांसद के संबंधी को बनाया शिकार, धनबाद थाना में एफआइआरवरीय संवाददाता, धनबादबरतन साफ करने के बहाने सोमवार को दो युवक बेकारबांध से सवा लाख के स्वर्णाभूषण ले भागे. बेकारबांध काली मंदिर रोड निवासी रंजीत कुमार सिंह ने धनबाद थाना में एफआइआर दर्ज करायी है. रंजीत धनबाद के पूर्व […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement