केस का क्या स्टेटस है, इसका अध्ययन करने के बाद ही आगे की कार्रवाई शुरू की जायेगी. डीडीसी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की दुकानों व आवासों का किराया आज निर्धारित किया गया. पूर्व में शहरी क्षेत्र की तरह ही ग्रामीण क्षेत्र की दुकानों व आवास का भाड़ा निर्धारित किया गया था. इसके कारण इन क्षेत्रों में दुकान व आवास का भाड़ा नहीं लग पाया.
ग्रामीण क्षेत्रों की दुकानों की सिक्यूरिटी मनी पचास हजार से घटाकर पचीस हजार की गयी और किराया भी कम किया गया. विवाह मंडप व आवास का किराया भी कम किया गया है. बैठक में जिला परिषद् अध्यक्ष रॉबिन गोराईं, जिला अभियंता, कार्यपालक अभियंता व कमेटी के सदस्य उपस्थित थे.