Advertisement
पीएमसीएच में थानेदार पर चाकू से जानलेवा हमला, आइसीयू में
धनबाद : जामताड़ा जिला के नारायणपुर थाना के प्रभारी हरीश पाठक पर पीएमसीएच में बुधवार की रात दो बजे जानलेवा हुआ. श्री पाठक के बायें गाल व छाती पर तेज धारदार हथियार से हमला किया गया. वह इमरजेंसी के गेट पर ही लहूलुहान होकर गिर पड़े. श्री पाठक यहां वाट्सएप पर आपत्तिजनक पोस्ट करने के […]
धनबाद : जामताड़ा जिला के नारायणपुर थाना के प्रभारी हरीश पाठक पर पीएमसीएच में बुधवार की रात दो बजे जानलेवा हुआ. श्री पाठक के बायें गाल व छाती पर तेज धारदार हथियार से हमला किया गया. वह इमरजेंसी के गेट पर ही लहूलुहान होकर गिर पड़े. श्री पाठक यहां वाट्सएप पर आपत्तिजनक पोस्ट करने के आरोप में नारायणपुर में पकड़े गये मो मिनहाज अंसारी (22) को इलाज कराने लाये थे. रात दो बजे मिनहाज के परिजन व समर्थक पीएमसीएच पहुंचे.
दारोगा से बकझक होने के बाद हमला कर दिया. इसके बाद सभी लोग फरार हो गये. सूचना मिलने के बाद एसएसपी मनोज रतन चोथे, सिटी एसपी अंशुमान कुमार, जामताड़ा डीएसपी, धनबाद डीएसपी, सरायढेला पुलिस मौके पर पहुंची. आरोपित को गुरुवार की दोपहर रिम्स रांची रेफर कर दिया गया. श्री पाठक फिलहाल सर्जिकल आइसीयू में भरती हैं. दारोगा की सुरक्षा में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. हरीश पाठक धनबाद में चार साल तक सेवा दे चुके हैं. वह भूली ओपी प्रभारी भी थे. चिकित्सकों ने उन्हें खतरे से बाहर बताया है.
वाट्सएप पर आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर जामताड़ा की पुलिस ने एक आरोपित को पकड़ा था. पीएमसीएच में रात में दारोगा पर हमला किया गया है. आरोपित को रांची रेफर कर दिया गया है, जबकि दारोगा का इलाज पीएमसीएच में चल रहा है. स्थिति खतरे से बाहर है. पुलिस बल तैनात किये गये हैं.
मनोज रतन चोथे, एसएसपी, धनबाद.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement