21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़कें रुलायेंगी दुर्गा पूजा में

जगह-जगह टूटी हैं सड़कें, कुछ खास जगहों पर ही हो रही मरम्मत धनबाद : नवरात्र शुरू हो चुका है. तीन-चार दिनों के बाद दुर्गोत्सव शुरू हो जायेगा. देवी दर्शन के लिए लोग सड़कों पर निकलेंगे. लेकिन शहर की सड़कें बदहाल हैं. कुछ प्रमुख सड़कों की मरम्मत शुरू हुई है. लेकिन मुहल्लों को जो वाली सड़कों […]

जगह-जगह टूटी हैं सड़कें, कुछ खास जगहों पर ही हो रही मरम्मत

धनबाद : नवरात्र शुरू हो चुका है. तीन-चार दिनों के बाद दुर्गोत्सव शुरू हो जायेगा. देवी दर्शन के लिए लोग सड़कों पर निकलेंगे. लेकिन शहर की सड़कें बदहाल हैं. कुछ प्रमुख सड़कों की मरम्मत शुरू हुई है. लेकिन मुहल्लों को जो वाली सड़कों की ओर किसी का ध्यान नहीं है. धनबाद में दुर्गा पूजा के दौरान होने वाली भीड़ को देखते हुए ट्रैफिक कंट्रोल के लिए प्रशासन द्वारा वन-वे ट्रैफिक किया जाता है. शहर में गाड़ियां हीरापुर, बरमसिया, धनसार, मटकुरिया होते हुए बोकारो की ओर जाती है.
जबकि लौटने के क्रम में मटकुरिया, बैंक मोड़, गया पुल, बरटांड़ तक आती हैं. हीरापुर से बरमसिया होते हुए हावड़ा मोटर तक जाने वाली सड़कें कई स्थानों पर टूटी हुई हैं. पुराना रेलवे स्टेशन के पास भी सड़क की स्थिति बहुत खराब है. जबकि बड़ी संख्या में श्रद्धालु इस सड़क से चलते हैं. इस रोड पर झारखंड मैदान हीरापुर, हरि मंदिर, तेतुलतल्ला मैदान सहित कई बड़े पूजा स्थलों में देवी दर्शन को जाने वाले लोग चलते हैं. टूटी हुई सड़कों के कारण देवी दर्शन करने जाने वालों को भारी परेशानी होगी.
एक बरसात भी नहीं झेल पायी निगम की सड़क : 26 लाख रुपये की लागत से धनबाद नगर निगम द्वारा पुराना बाजार में बनायी गयी सड़क एक बारिश भी नहीं झेल पायी. सात माह के अंदर ही कई स्थानों पर सड़कें टूट गयी. इससे स्थानीय लोगों में भारी रोष है. जानकारी के अनुसार पानी टंकी से ले कर रेलवे सिनेमा रोड तक धनबाद नगर निगम द्वारा पीच (अलकतरा) सड़क बनायी गयी. फरवरी 2016 में बनायी गयी इस सड़क की हालत आठ माह के अंदर ही बदहाल हो गयी है. इस वर्ष हुई भारी बारिश ने सड़क निर्माण में हुए गड़बड़ी की पोल खोल कर रख दी. पानी टंकी के पास ही कई जगह गड्ढे हो गयें हैं.
संवेदक पर कार्रवाई की मांग : पुराना बाजार चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष मो. सोहराब ने मेयर को पत्र लिख कर सड़क निर्माण में गड़बड़ी करने वाले संवेदक पर कार्रवाई करने की मांग की है. कहा कि यह सरकारी राशि की लूट है.
पुराना बाजार में सड़क जर्जर. रांगांटांड़ में रविवार को की जा रही थी सड़क की मरम्मत.
मेयर ने कहा
मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने कहा कि पुराना बाजार में सड़क टूटने की शिकायत मिली है. इसकी जांच करायी जायेगी. जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी.
रांगाटांड़ में गड्ढों की भराई
पथ प्रमंडल विभाग शहर की सड़कों की भराई में जुट गया है. रविवार को विभागीय अधिकारी की देखरेख में रांगाटांड़ के पास तीन जगह पर गड्ढों की भरायी की गयी. कार्यपालक अभियंता दिलीप कुमार साह ने बताया कि गड्ढे की भराई युद्धस्तर पर करायी जा रही है. बैंक मोड़, झरिया पुल में भी गड्ढे भरे गये हैं. पूजा में श्रद्धालुओं को परेशानी नहीं होने दी जायेगी.
बिनोद नगर में श्रमदान से मरम्मत
बिनोद नगर हीरापुर में नागरिकों ने रविवार को श्रमदान से जर्जर सड़क की मरम्मत की. लॉ कॉलेज की ओर जाने वाली सड़क काफी खराब थी. इस कारण यहां आये दिन लोग दुर्घटना ग्रस्त हो रहे थे. इसके बाद इलाके के संजय झा, भोला प्रसाद, अधिवक्ता एके झा, टी कुमार, राहुल कुमार, शेखर झा, रमेश श्रीवास्तव, विजय श्रीवास्तव आदि ने मिलकर मरम्मत की. सड़क मरम्मत होने से लोगों मेंं हर्ष है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें