तीन करोड़ की लागत से बनेगा नया भवन, पुरानी बिल्डिंग ध्वस्त होगी
Advertisement
बैंक मोड़ थाना बनेगा स्मार्ट थाना
तीन करोड़ की लागत से बनेगा नया भवन, पुरानी बिल्डिंग ध्वस्त होगी धनबाद : पुलिस मुख्यालय ने बैंक मोड़ थाना को स्मार्ट थाना बनाने की मंजूरी दे दी है. लगभग तीन करोड़ की लागत से स्मार्ट थाना का नया भवन होगा. सभी अत्याधुनिक सुविधाएं होंगी. पुलिस भवन निर्माण निगम ने नये भवन के लिए राशि […]
धनबाद : पुलिस मुख्यालय ने बैंक मोड़ थाना को स्मार्ट थाना बनाने की मंजूरी दे दी है. लगभग तीन करोड़ की लागत से स्मार्ट थाना का नया भवन होगा. सभी अत्याधुनिक सुविधाएं होंगी.
पुलिस भवन निर्माण निगम ने नये भवन के लिए राशि आवंटित कर दी है. वर्क आर्डर भी मिल गया है. जल्द ही थाना के नये भवन का शिलान्यास किया जायेगा. पुराने भवन को ध्वस्त किया जायेगा. तीन मंजिला थाना भवन में थानेदार, अनुसंधानकर्ताओं का अलग-अलग कक्ष होगा. सिरिस्ता, मीटिंग हॉल, स्वागत कक्ष आदि के लिए कमरे होंगे. बेसमेंट में वाहनों की पार्किंग होगी.
एसपी ने किया बैंक मोड़ थाना का निरीक्षण : सिटी एसपी अंशुमान कुमार ने मंगलवार को बैंक मोड़ थाना का निरीक्षण किया. थाना पहुंचने पर एसपी ने परेड की सलामी ली. थाना के सभी रिकार्डों का अवलोकन कर अपराध व अापराधिक गतिविधियों की जानकारी लेने के बाद थानेदार को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. कांडों का लचर अनुसंधान व अनुसंधानकर्ताओं की लापरवाही निरीक्षण में उजागर हुई. कहा गया कि थाना में कनीय पुलिस अफसरों की कमी के कारण अनुसंधान का स्तर व ग्राफ गिरा है. मौके पर डीएसपी डीएन बंका व इंस्पेक्टर सह थानेदार परमेश्वर प्रसाद मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement