सिजुआ : 9 सूत्री मांग को लेकर झारखंड मजदूर संघ (जेएमएस) नीरज सिंह गुट ने आज एमपीएल आउटसोर्सिंग का चक्का जाम कर दिया. मजदूर अपने मांगों को लेकर यह प्रदर्शन कर रहे थे. इसी क्रम में ढुल्लू महतो समर्थक दर्जनों की संख्या में हार्वे हथियार से लैस होकर मौके पर पहुंचे और काम शुरू कराने का प्रयास किया. इस क्रम में आउटसोर्सिंग के कर्मिंयो की पिटाई भी की गई और करीब 4 राउंड हवा में फायरिंग की गई. इसके बाद दोनों गुटों के लोग आमने-सामने हो गये और एक दूसरे से झगड़ने लगे.
पुलिस के मौके पर पहुंचते ही ढुल्लू समर्थक वहां से खिसक गये. इस झड़प के बाद विभिन्न थानों की पुलिस ने वहां कैंप लगा लिया है और पूरी इलाके को घेर रखा है. मजदूरों की मुख्य मांगों में स्थानांतरण नहीं करने की मांग प्रमुख है. मजदूरों का कहना है कि कंपनी उन्हें दूसरे खदानों में काम में लगाती है जबकि वे वहीं काम करना चाहते हैं.