डिप्टी पीएम की शिकायत पर बीसीसीएल प्रबंधन चुप्पी साधे हुए है. प्रभात के साथ तीन सितंबर को चेंबर में घुसकर गाली-गलौज व मारपीट करने के आरोपी जमसं नेता देवेंद्र सिंह खुलेआम घूम रहे हैं. जमसं नेता ने मारपीट के दौरान पीएम प्रभात को धमकी दी थी कि सीएमडी व डीपी, जिसे शिकायत करनी है करो, मेरा कोई कुछ बिगाड़ नहीं सकता. इधर शनिवार को कोयला भवन में संयुक्त मोरचा के साथ बैठक में आरोपित देवेंद्र सिंह भी शामिल हुए.
Advertisement
जमसं के दबाव में बोर्रागढ़ के डिप्टी पीएम का हुआ ट्रांसफर
धनबाद: पुटकी बलिहारी एरिया के जीएम ने जमसं (कुंती गुट) के दबाव में बोर्रागढ़ के डिप्टी पीएम प्रभात कुमार का क्षेत्रीय कार्यालय में तबादला कर दिया है. कोल माइंस ऑफिसर्स एसोसिएशन की शिकायत के बावजूद जीएम ने मारपीट के आरोपी जमसं नेता देवेंद्र सिंह के खिलाफ पर्सनल नन ग्राटा लगाने की अनुशंसा कोयला भवन नहीं […]
धनबाद: पुटकी बलिहारी एरिया के जीएम ने जमसं (कुंती गुट) के दबाव में बोर्रागढ़ के डिप्टी पीएम प्रभात कुमार का क्षेत्रीय कार्यालय में तबादला कर दिया है. कोल माइंस ऑफिसर्स एसोसिएशन की शिकायत के बावजूद जीएम ने मारपीट के आरोपी जमसं नेता देवेंद्र सिंह के खिलाफ पर्सनल नन ग्राटा लगाने की अनुशंसा कोयला भवन नहीं भेजी. जीएम के साथ जमसं नेताओं ने पांच सितंबर को बैठक कर डिप्टी पीएम को कोलियरी से हटाने को कहा था.
क्या था मामला
डिप्टी पीएम ने जीएम के आदेश के आलोक में कर्मी गफ्फार मियां का नो ड्यूज करने से पहले कुछ कागजात की मांग की थी. गफ्फार को आवास चाहिए था. जिस पर डिप्टी पीएम प्रभात को लिखना था कि इनके पास आवास नहीं है. डिप्टी पीएम ने कहा कि आप अपना कोई पहचान पत्र लायें. मौके पर मौजूद क्लर्क सह जमसं नेता सूरज कुमार सिंह ने देवेंद्र सिंह को फोन कर दिया. देवेंद्र के कहने पर सूरज ने अपना फोन जबरन पीएम को थमा दिया. देवेंद्र ने डिप्टी पीएम को गाली-गलौज करते हुए कहा कि सीएमडी-डीपी की औकात नहीं, तुम कैसे कागजात मांगते हो. थोड़ी देर में गंदी-गंदी गालियां देते हुए देवेंद्र ऑफिस पहुंच गये और पीएम के साथ मारपीट करने लगे. जबरन नो ड्यूज पेपर पर हस्ताक्षर करना चाह रहे थे, लेकिन डिप्टी पीएम ने इनकार कर दिया. देवेंद्र के खिलाफ बोरार्गढ़ ओपी में एफआइआर दर्ज है.
बोले जीएम
पीबी एरिया के महाप्रबंधक अशोक राव ने कहा कि डिप्टी कार्मिक प्रबंधक प्रभात रंजन का तबादला उनकी भलाई के लिए किया गया है. जहां तक देवेंद्र सिंह की बात है तो उन पर कार्रवाई की प्रक्रिया पाइप लाइन में है. दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement