27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डॉक्टरों के समक्ष सम्मान बचाये रखने की चुनौती

धनबाद. चिकित्सकों को धरती का भगवान माना जाता है. आज उनके समक्ष अपने इस सम्मान को बचाये रखने की चुनौती है. इसके लिए उन्हें अपनी ड्यूटी पूरी ईमानदारी व ध्यान से करने की जरूरत है. उक्त बातें प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अंबुज नाथ ने कही. वह शुक्रवार को पीएमसीएच ऑडिटोरियम में आयोजित एसोसिएशन ऑफ […]

धनबाद. चिकित्सकों को धरती का भगवान माना जाता है. आज उनके समक्ष अपने इस सम्मान को बचाये रखने की चुनौती है. इसके लिए उन्हें अपनी ड्यूटी पूरी ईमानदारी व ध्यान से करने की जरूरत है. उक्त बातें प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अंबुज नाथ ने कही. वह शुक्रवार को पीएमसीएच ऑडिटोरियम में आयोजित एसोसिएशन ऑफ सर्जन्स ऑफ इंडिया (झारखंड चैप्टर) के तीन दिवसीय कॉन्फ्रेंस के उद्घाटन सत्र में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि चिकित्सक कॉमर्शियल न बनें. चिकित्सकों के प्रति मरीजों में जो अविश्वास पैदा हुआ है, जरूरत है उसे पुन: कायम रखने की.
झारखंड में सर्जरी उपकरर्णों की कमी : डॉ प्रधान : एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ श्रीधर प्रधान ने कहा कि झारखंड में सर्जन की कमी नहीं है और न ही उनमें टैलेंट की कोई कमी है. कमी बड़े शहरों की तरह यहां उपकरणों की है. इस कारण सभी बड़े शहरों में काम करना चाहते हैं. सरकार को चाहिए कि संसाधन मुहैया कराये. कहा कि लेप्रोस्कॉपी अॉपरेशन चालू करने के लिए चिकित्सकों को कार्यशाला के माध्यम से ट्रेनिंग देने की जरूरत है, तभी ज्यादा से ज्यादा मरीजों को लाभ मिल सकेगा.
सर्जरी झारखंड में सस्ती : डॉ प्रधान ने कहा कि अन्य शहरों के मुताबिक झारखंड में सर्जरी काफी सस्ती है. उन्होंने कहा कि यहां गोल ब्लाडर की लेप्रोस्कॉपी सर्जरी 20 से 25 हजार रुपये में हो जाती है,जबकि कोलकाता व अन्य शहरों में 55 से 60 हजार से अधिक का खर्च होते हैं.
प्रेजेंटेशन से चिकित्सकों ने दी प्रस्तुति : एसोसिएशन ऑफ सर्जन्स ऑफ इंडिया (झारखंड चैप्टर) द्वारा आयोजित कॉन्फ्रेंस में देश भर के जाने माने सर्जन शामिल हुए. यहां चिकित्सकों ने पावर प्रेजेंटेशन के माध्यम से अपनी-अपनी प्रस्तुति दी. सर्जरी के क्षेत्र में आयी नयी चिकित्सा पद्धति व थ्योरी को एक दूसरे से आदान-प्रदान किया. मौके पर समिति के चेयरमैन डॉ डीपी भदानी, सचिव डॉ अनिल कुमार, डॉ जे सिंह मुख्य (संरक्षक), चेयरमैन (रिसेप्शन) डॉ एमपी झा, कोषाध्यक्ष डॉ अनूप शर्मा, संयुक्त सचिव डॉ समीर कुमार, डॉ विभाष सहाय व डॉ बीकी पुरोहित आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें