Advertisement
न्यू स्टेशन के पंडाल का थीम-पीएम की योजनाएं
धनबाद: श्री श्री दूर्गा पूजा समिति न्यू स्टेशन रेलवे कॉलोनी में इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाएं और मेक इन इंडिया की झलक दिखेगी. गुवाहाटी में पिछले साल बने एक पंडाल के तर्ज पर इस साल यहां काम हो रहा है. पंडाल का मुख्य आकर्षण मेक इन इंडिया का लोगो होगा. यहां वर्ष 1966 […]
धनबाद: श्री श्री दूर्गा पूजा समिति न्यू स्टेशन रेलवे कॉलोनी में इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाएं और मेक इन इंडिया की झलक दिखेगी. गुवाहाटी में पिछले साल बने एक पंडाल के तर्ज पर इस साल यहां काम हो रहा है. पंडाल का मुख्य आकर्षण मेक इन इंडिया का लोगो होगा. यहां वर्ष 1966 से पूजा हो रही है. अबकी 51 वां साल है.
मेक इन इंडिया का लोगो दिखेगा
कमेटी के सदस्यों ने बताया कि मेक इन इंडिया का लोगो सबसे खास होगा. इसमें एक शेर बनाया जा रहा है जो तकनीक की मदद से लगातार चलता रहेगा. पंडाल बांस, थर्माकॉल व प्लाइ का होगा. इसमें पांच लाख रुपये से ज्यादा खर्च होंगे. पंडाल में ब्रह्माेस मिसाइल, स्वच्छ भारत मिशन, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाअो व पर्यावरण बचाव की जानकारी दी जायेगी. पूरे पंडाल में कौशल विकास को खास तौर से दिखाया जायेगा. मंदिर के अंदर भी मोदी की योजनाओं की झलक होगी. पंडाल रानीगंज का श्याम डेकोरेटर बना रहा है. बंगाल व जयपुर के कारीगर बुलाये गये हैं. लाइटिंग का काम नया बाजार के डेकोरेटर के जिम्मे होगा.
बोले पूजा कमेटी के पदाधिकारी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाओं को पंडाल के माध्यम से दिखाया जायेगा. उनके कई अच्छे कार्य को लोग पूजा के दौरान देख पायेंगे.
मुन्ना कुमार सिंह, अध्यक्ष
श्रद्धालुओं को दुर्गा पूजा के दौरान कई तरह की जानकारी भी मिलेगी. हमारे प्रधानमंत्री क्या-क्या कर रहे हैं यह वे पंडाल देखकर बखूबी समझ जायेंगे.
गौरी शंकर पांडेय, चेयरमैन
एक माह से पंडाल का काम चल रहा है. उम्मीद है कि धनबादवासियों को पंडाल पसंद आयेगा. हम पूरी मेहनत कर रहे हैं.
मनोज कुमार सिंह, सचिव
हमारी कमेटी में सभी धर्म के लोगों का पूरा सहयोग रहता है. साज-सज्जा के लिए विशेष कारीगर बुलाये गये हैं. लोगों को कुछ अलग देखने का मौका मिलेगा.
दिनेश प्रसाद, उपाध्यक्ष
न्यू रेलवे कॉलोनी कमेटी प्रत्येक साल अच्छा और थोड़ा अलग करने का प्रयास करती है. इस बार भी हम लोग खास तरह का पंडाल बना रहे हैं.
रंजीत लहरी, मुख्य संयोजक
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement