धनबाद: झारखंड के पूर्व मंत्री बच्च सिंह के भतीजे और धनबाद के डिप्टी मेयर नीरज सिंह कांग्रेस में शामिल होंगे. झारखंड कांग्रेस के अध्यक्ष सुखदेव भगत ने प्रभात खबर को बताया कि पार्टी में नीरज को शामिल करने पर सहमति बन गयी है.
शीघ्र ही औपचारिक रूप से पार्टी की सदस्यता दी जायेगी. धनबाद में कांग्रेस को इससे मजबूती मिलेगी. नीरज ने भी स्वीकार किया है क वह कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने बताया कि धनबाद के डिप्टी मेयर को बिना शर्त पार्टी में शामिल कराया जा रहा है. उल्लेखनीय है कि डिप्टी मेयर कांग्रेस के केंद्रीय व प्रदेश के वरीय नेताओं के संपर्क में दो-तीन माह से थे. केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री सह झारखंड सरकार के समन्वय समिति के अध्यक्ष जयराम रमेश से वह कई बार मिल चुके थे.
राज्य के एक कद्दावर कांग्रेसी मंत्री की सहमति के बाद पार्टी ने डिप्टी मेयर को शामिल कराने का फैसला किया है. चर्चा है कि धनबाद में 26 फरवरी को एक समारोह आयोजित कर नीरज कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करेंगे. चर्चा है कि नीरज पूर्व में झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी समेत अन्य नेताओं से मिले थे. धनबाद या झरिया विधानसभा सीट से टिकट की गारंटी चाह रह थे. झाविमो के कई केंद्रीय नेताओं को नीरज को पार्टी में लेने पर एतराज था.
इस कारण झाविमो में वह नहीं जा सके. नीरज की चाची कुंती देवी झरिया से भाजपा विधायक हैं. मैंशन परिवार में अभी महाभारत चल रहा है जिसमें कुंती देवी के बेटे संजीव से नीरज का छत्तीस का रिश्ता है. संजीव का झरिया से अपनी मां की जगह भाजपा उम्मीदवार बनना तय है. नीरज भी झरिया से अपने चचेरे भाई संजीव के खिलाफ चुनाव लड़ना चाहते हैं. कांग्रेस में उन्हें टिकट की गांरटी नहीं मिली है. राहुल फामरूले के अनुसार पार्टी में एक वर्ष के अंदर शामिल होने वाले नेताओं को चुनाव में टिकट नहीं देने की बात है. लेकिन जमीनी आधार देख कर केंद्रीय नेताओं तक पहुंच इस बाधा को आसानी से दूर किया जा सकता है. झरिया से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ने का सपना संजोये संतोष सिंह समेत अन्य नेताओं में नीरज के शामिल होने की खबर से मायूसी है.