कई आइओ रिटायर्ड तो कई गये स्वर्ग सिधार
Advertisement
तबादला हो गया, पर केस का प्रभार नहीं दिया
कई आइओ रिटायर्ड तो कई गये स्वर्ग सिधार एसएसपी ने दिया चार्ज सौंपने का निर्देश धनबाद : जिले में छह सौ ऐसे केस पेंडिंग हैं जिसके अनुसंधानर्कताओं ने प्रभार नहीं सौंपा है. इनमें वर्ष 2002 से लेकर 2015 तक के केस हैं. केस का अनुसंधान करने वाले कई अफसर रिटायर हो गये हैं तो कई […]
एसएसपी ने दिया चार्ज सौंपने का निर्देश
धनबाद : जिले में छह सौ ऐसे केस पेंडिंग हैं जिसके अनुसंधानर्कताओं ने प्रभार नहीं सौंपा है. इनमें वर्ष 2002 से लेकर 2015 तक के केस हैं. केस का अनुसंधान करने वाले कई अफसर रिटायर हो गये हैं तो कई की मौत हो चुकी है. धनबाद जिला से दूसरे जिला में तबादला होकर गये कई इंस्पेक्टर, दारोगा व जमादारों ने केस का प्रभार नहीं सौंपा हैं. थानों से लगातार ऐसे केस को रिकाॅर्ड में पेेंडिंग दिखाया जा रहा है. 60 से 70 पुलिस अफसरों के पास ऐसे केस पेडिंग हैं. ऐसे लंबित केस की सूची में धनबाद थाना सबसे आगे हैं और दूसरा नंबर पर झरिया थाना है.
विजिलेंस इंस्पेक्टर विजय कांत सिंह, श्रीकांत उपाध्याय, दारोगा राजशेखर, प्रमोद कुमार, घनश्याम साहू समेत अन्य ने धनबाद थाने के केस का प्रभार नहीं सौंपा हैं. दारोगा उदय कुमार तो सेवानिवृत्त हो चुके हैं, एक एएसआइ की मौत भी हो चुकी है. एसएसपी मनोज रतन चौथे ने आदेश जारी कर जिले में एक थाना से दूसरे थाना में बदलकर गये अफसरों को केस का चार्ज शीघ्र सौंपने का निर्देश दिया है. चार्ज नहीं सौपने पर सस्पेंड करने की चेतावनी दी गयी है. एसएसपी ने उन जिलों के एसपी को भी पत्र भेजा है जहां वर्तमान में पोस्टेड अफसर ने धनबाद के केस के चार्ज नहीं सौंपा है. संबंधित एसपी से कहा गया है कि वे उन अफसरों को चार्ज के लिए धनबाद जिला भेजें. जिला बदलकर गये कई अफसरों ने एलपीसी भी नहीं ली है, उन अफसरों को वेतन भी नहीं मिल रहा है. वहीं कई अफसर एलपीसी ले गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement