धनबाद: आधार कार्ड के टेंशन से उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिली है. एक फरवरी से डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) सेवा अगले आदेश तक स्थगित कर दी गयी. फरवरी व मार्च में एक-एक सब्सिडी सिलिंडर मिलेगा. अप्रैल 2014 से 12 सब्सिडी वाला सिलिंडर का कोटा लागू होगा. यह जानकारी आइओसी के क्षेत्रीय प्रबंधक एके पोद्दार ने दी. उन्होंने बताया कि जिस उपभोक्ता के पास सब्सिडी के नौ सिलिंडर समाप्त हो गये हैं. उन्हें फरवरी में एक व मार्च में एक और सिलिंडर मिलेगा. किसी भी हाल में एक ही माह में दो सिलिंडर नहीं मिलेंगे.
जिनका 31 जनवरी तक सब्सिडी में आठ से कम सिलिंडर ही खपत हुए हैं, उन्हें 31 मार्च तक और दो ही सिलिंडर मिलेंगे. एक अप्रैल से सब्सिडी वाले 12 सिलिंडर मिलेंगे. जिस उपभोक्ता का आधार लिंक हो गया है. 31 जनवरी तक एजेंसी से गैस उठायी है, उनकी सब्सिडी का पैसा उनके एकाउंट्स में चला जायेगा. वैसे उपभोक्ता, जिनका आधार बैंक व एजेंसी से लिंक नहीं हुआ, उन उपभोक्ताओं से वैट नहीं काटा गया.
41 हजार उपभोक्ताओं को चूना : जिले में एलपीजी के 1.49 लाख उपभोक्ता हैं. 30 जनवरी तक 41 हजार उपभोक्ताओं का आधार बैंक से लिंक हुआ. इन उपभोक्ताओं ने आधार लिंक के बाद एजेंसी से गैस उठायी. बाजार कीमत पर उन्हें गैस मिली. सब्सिडी का पैसा उनके एकाउंट्स में चला गया. लेकिन आधार लिंक वाले उपभोक्ताओं को अलग से वैट चुकाना पड़ा. पांच प्रतिशत वैट यानी 42 रुपया अधिक देना पड़ा. 41 हजार उपभोक्ताओं का लगभग 17 लाख 22 हजार रुपया सरकार के खाते में चला गया.