धनबाद: सविता महतो प्रकरण में रुठे झामुमो के तीनों विधायकों की अगुआई कर रहे मथुरा महतो को मनाने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. सरकार के विशेष दूत के रूप में शुक्रवार को राज्य के पेयजल व स्वच्छता मंत्री जयप्रकाश भाई पटेल धनबाद पहुंचे.
उनका यहां कोई कार्यक्रम नहीं था. वह अचानक आये और सर्किट हाउस में अपने ससुर मथुरा महतो से बंद कमरे में गुफ्तगू की. ससुर-दामाद में लगभग डेढ़ घंटे तक बात होने के बाद मंत्री रांची लौट गये. माना जा रहा है कि पार्टी सुप्रीमो को जाकर श्री पटेल वार्ता का संदेश देंगे.
गुरुजी को यह बताने की कोशिश करेंगे कि रुठे विधायकों की क्या मांग है. राजनीतिक पंडितों का मानना है कि तीनों विधायक इस प्रयास में हैं कि कल सुबह दस बजे गुरुजी के साथ प्रस्तावित वार्ता में यह प्रयास करेंगे कि सांप भी मर जाये और लाठी भी न टूटे. यानी कुड़मी समाज में जो आक्रोश फैला है, वह शांत भी हो जाये और पार्टी टूटे भी नहीं. इतना ही नहीं कुड़मी समाज में यह भी संदेश जाये कि जगन्नाथ महतो, विद्युत वरण व मथुरा समाज के लिए पद भी त्याग करने को तैयार हैं. इधर, यह भी चर्चा है कि सरकार ने जेपी को मनाने का भार सौंपा है. इसलिए वह काफी दबाव में हैं.
आया विद्युत का फोन : मंत्री अपने ससुर से बात कर ही कर रहे थे कि विधायक विद्युत चरण महतो का फोन मंत्री के मोबाइल पर आया. दोनों ने कल दस बजे सुबह गुरुजी से मिलने की बात मोबाइल पर की. इस संबंध में पूछे जाने पर मथुरा प्रसाद महतो ने कहा कि उनकी कोर्ट में पेशी थी, इसलिए आये हैं. लेकिन मंत्री का आने के बारे में वह कुछ नहीं बोले. अलबत्ता मंत्री ने कहा कि उनकी ससुराल यहां हैं तो आते ही जाते रहते हैं. काफी कुरेदने पर मथुरा ने कहा कि सम्मान पर चोट लगी है. गुरुजी को स्थिति से अवगत कराऊंगा. उसके बाद कोई फैसला लूंगा. उन्होंने अन्य दलों द्वारा की जा रही आलोचना को बेवजह बताया.
दूर होगा पानी का कष्ट : मंत्री
पेयजल स्वच्छता विभाग एवं उत्पाद मंत्री जय प्रकाश भाई पटेल ने यहां कहा कि धनबाद में करोड़ों की लागत से कई योजनाएं जल्द ही धरातल पर उतरेंगी. तीन योजनाओं को मंजूरी दे दी गयी हैं. जल्द मुख्यमंत्री के साथ उद्घाटन करने आयेंगे. इस क्रम में अभी सिंदरी, चासनाला, कांड्रा, गोशाला के लोगों को पानी मिलेगा फिर इस साल के अंत तक और क्षेत्रों में भी पानी की आपूर्ति होगी. गोपीनाथडीह, जंगलपुर, खेराबेड़ा में साढ़े नौ करोड़ एवं तेलमच्चो में 11 करोड़ की जलापूर्ति योजना को मंजूरी दी गयी है. कहा, उत्पाद विभाग को भी राजस्व बढ़ाने का निर्देश दिया गया है.