जगह-जगह बैठकों का सिलसिला तेज
धनबाद : केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ विभिन्न मजदूर संगठनों द्वारा दो सितंबर को आहूत हड़ताल की सफलता के लिए कर्मचारी एवं मजदूर संगठनों ने अपनी ताकत झोंक दी है.
रविवार को मजदूर कर्मचारी समन्वय समिति की एक बैठक में हड़ताल को पूर्ण सफल बनाने का निर्णय लिया गया. बैठक की अध्यक्षता वशिष्ठ नारायण, हेमंत मिश्र, प्रभात रंजन, रिजवान अहसन, विनोद कुमार, उदय सिंह की अध्यक्ष मंडली ने की. राज्य कर्मचारी फेडरेशन के रामाधार शर्मा ने कहा कि मोदी सरकार श्रम कानूनों की ऐसी-तेसी कर रही है.
दो की हड़ताल को पूर्ण सफल बना कर सरकार को अपनी ताकत का एहसास दिलायें. अआउटसोर्सिंग को बढ़ावा दिया जा रहा है, जहां मजदूरों का शोषण होता है. एफडीआइ को बढ़ावा दिया जा रहा है. इसे बरदाश्त नहीं किया जायेगा. बैठक में नीरज कुमार, गणेश दिवान, सुदर्शन सिंह, जोगेश्वर साहू, संजीव कुमार, विपुल सिंह सहित कई मौजूद थे.
बीसीकेयू ने की तैयारी : बिहार कोलियरी कामगार यूनियन की एक बैठक पूर्व विधायक आनंद महतो की अध्यक्षता में हुई. बैठक में दो सितंबर की हड़ताल की तैयारियों की समीक्षा की गयी. वक्ताओं ने कहा कि कोयला उद्योग को निजी हाथों में सौंपने की साजिश चल रही है. यूनियन के महामंत्री एसके बक्शी ने मजदूरों से अपनी एकता का परिचय देते हुए शनिवार को कोयला उद्योग को पूरी तरह ठप करने की अपील की. बैठक में बैजनाथ केवट, धीरेन मुखर्जी, देव रंजन दास, नागेंद्र वर्मा, शीतल हेंब्रम सहित कई नेता मौजूद थे.
एक्टू भी पूरी तैयारी के साथ उतरेगी : दो सितंबर की हड़ताल को ले कर एक्टू का कन्वेंशन नेहरू पार्क जगजीवन नगर में हुआ. एक्टू के राज्य महासचिव शुभेंदु सेन ने कहा कि मोदी सरकार जन विरोधी, मजदूर विरोधी काम कर रही है. कहा कि हड़ताल को सफल बना कर लोकतांत्रिक व्यवस्था पर हो रही कुठाराघात को रोकना जरूरी है. कन्वेंशन को जेएन सिंह, नकुल देव सिंह, राधा मोहन सिंह, सुबल दास, सरोज देवी, मधेश्वर प्रसाद, पूनम महतो सहित कई वक्ताओं ने संबोधित किया.