स्वच्छ भारत मिशन. कार्यशाला में पार्षद, सेविका व समन्वयकों को दिया गया प्रशिक्षण, बोले नगर आयुक्त
Advertisement
दिसंबर तक खुले में शौच मुक्त होगा शहर
स्वच्छ भारत मिशन. कार्यशाला में पार्षद, सेविका व समन्वयकों को दिया गया प्रशिक्षण, बोले नगर आयुक्त स्वच्छ भारत मिशन पर बुधवार को न्यू टाउन हॉल में कार्यशाला का आयोजन किया गया. पार्षद, सेविका व समन्वयकों को प्रशिक्षण दिया गया. धनबाद : नगर आयुक्त रमेश घोलप ने कहा कि दिसंबर तक निगम क्षेत्र को खुले में […]
स्वच्छ भारत मिशन पर बुधवार को न्यू टाउन हॉल में कार्यशाला का आयोजन किया गया. पार्षद, सेविका व समन्वयकों को प्रशिक्षण दिया गया.
धनबाद : नगर आयुक्त रमेश घोलप ने कहा कि दिसंबर तक निगम क्षेत्र को खुले में शौच मुक्त करने का लक्ष्य रखा गया है. आप सभी के सहयोग से ही यह संभव है. 25 अगस्त से लेकर तीन सितंबर तक प्रत्येक वार्ड में विशेष अभियान चलाया जायेगा. निगम क्षेत्र में 80 हजार व्यक्तिगत शौचालय बनाने का लक्ष्य है. पहले से 39,200 फॉर्म आया हुआ है. आठ हजार नया फॉर्म जेनेरट किया गया. 25 अगस्त से चलनेवाले अभियान में तीस हजार फॉर्म और जेनेरेट करने का लक्ष्य रखा गया है. कार्यशाला में सिटी प्रबंधक संतोष कुमार, विजय कुमार उपस्थित थे.
काम करें नहीं तो होगी कार्रवाई :
नगर अायुक्त ने समन्वयकों को सख्त निर्देश दिया कि गुरुवार से अभियान शुरू हो रहा है. काम में लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी. जिस समन्वयक की शिकायत मिलेगी, उस पर सीधे कार्रवाई होगी.
टीम लीडर होंगे जिला प्रशासन के वरीय अधिकारी : स्वच्छ भारत मिशन के टीम लीडर जिला प्रशासन के वरीय अधिकारी होंगे. सभी अधिकारियों को अलग-अलग वार्ड दिया गया है. कार्यों का संपादन व पर्यवेक्षण का काम उन्हें सौंपा गया है.
ये अधिकारी करेंगे वार्ड का पर्यवेक्षण : डीडीसी, प्रबंध निदेशक माडा, अपर समाहर्ता, अपर समाहर्ता आपूर्ति, प्रभारी बंदोबस्त पदाधिकारी,अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था, अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी धनबाद, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा, जिला सहकारिता पदाधिकारी, कार्यपालक दंडाधिकारी रेणु कुमारी, कार्यपालक दंडाधिकारी राम प्रवेश कुमार, अंचल पदाधिकारी श्री प्रकाश कुमार, राष्ट्रीय बचत पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, अंचल अधिकारी बलियापुर, विकास पदाधिकारी बलियापुर, कार्यपालक दंडाधिकारी पंकज कुमार, पंचायतीय राज्य पदाधिकारी.
वार्ड समिति का गठन व सेनेटरी प्लान दें पार्षद : नगर आयुक्त ने सभी वार्ड पार्षदों को कहा कि यथाशीघ्र वार्ड समिति का गठन कर लें. वार्ड समिति के लिए मुख्य सचिव का सख्त निर्देश है. वार्ड में कैसे सेनेटरी सिस्टम काम करेगा, इसका प्लान बनाकर जल्द से जल्द निगम में उपलब्ध करायें.
25 अगस्त से लेकर तीन सितंबर तक प्रत्येक वार्ड में चलाया जायेगा विशेष अभियान
नगर आयुक्त देर से आये तो पार्षदों ने सुनायी खरी-खोटी. फोटो। प्रभात खबर
सर, शौचालय में घोटाला हो रहा है
कतरास क्षेत्र के वार्ड नंबर सात के पार्षद नंददुलाल गुप्ता ने नगर आयुक्त से कहा कि सर, शौचालय में बड़ा घोटाला हो रहा है. फील्ड समन्वयक तीन हजार रुपये लेकर सूची में नाम डाल रहे हैं. वैसे लाभुकों का भी शौचालय में नाम दर्ज कराया जा रहा है जिनका पहले से शौचालय है. पार्षद के माध्यम से ही शौचालय की सूची मांगी जाये. नगर आयुक्त ने कहा कि जो भी समन्वयक ऐसा कर रहे हैं उसकी रिकॉर्डिंग कर लें. सीधे कार्रवाई होगी.
साफ-सफाई के लिए संसाधन चाहिए
कार्यशाला में पार्षदों ने सफाई से जुड़े कई मुद्दे उठाये. मसलन पेट्रोल पंप में ट्रैक्टर को डीजल नहीं मिल रहा है. सुपरवाइजरों का आने-जाने का समय नहीं रहता. मजदूरों का अब तक पेमेंट नहीं हुआ. पहले संसाधन की व्यवस्था करें, फिर सफाई के बारे में सोचें. इस पर नगर आयुक्त ने कहा कि जो पहले हो चुका है उसे भूल जाइये. एनजीओ को लेबर पेमेंट कर दिया गया है. अगर एनजीओ मजदूरों को पेमेंट नहीं करता है तो शिकायत करें, सीधे एफआइआर होगी.
लेट होने पर पार्षदों ने मचाया हंगामा
कार्यशाला का समय पूर्वाह्न 11 बजे था. पार्षद समय पर पहुंच गये. मगर नगर आयुक्त दोपहर 12 बजे पहुंचे. इस पर पार्षदों ने हंगामा मचाना शुरू कर दिया. कार्यशाला का बहिष्कार करने लगे. पार्षदों ने कहा कि एक तो समय पर सूचना नहीं मिलती. उल्टे मीडिया में आता है कि जो पार्षद काम नहीं करेंगे वे घर पर बैठें. नगर आयुक्त ने कहा कि अचानक कार्यक्रम तय होने के कारण थोड़ी समस्या आयी. आगे से समय पर सभी पार्षदों को सूचना दी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement