छात्रों ने संस्थान प्रबंधन से आरोपित प्रकाश कुमार के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने तथा तुरंत संस्थान से निकाल बाहर करने की मांग की. उन्होंने बताया कि ऐसे स्टूडेंट्स के प्रति नरमी से गलत करने वालों का मनोबल बढ़ेगा. अगर इस मामले में संस्थान प्रबंधन की ओर से ठोस कार्रवाई नहीं हुई तो वह चुप नहीं बैठेंगे. बाद में छात्रों को समझा बुझाकर डीएसडब्ल्यू जयराम मानम, सीनियर सिक्यूरिटी ऑफिसर राम मनोहर आदि ने शांत कराया.
Advertisement
दोषी पर कार्रवाई के लिए आइएसएम में प्रदर्शन
धनबाद: आइएसएम छात्रा से छेड़खानी मामले में आरोपित जेआरएफ प्रकाश कुमार को कोर्ट से जमानत मिलने से खफा स्टूडेंट्स शुक्रवार को संस्थान के प्रशासनिक भवन के समक्ष रोषपूर्ण प्रदर्शन किया. इसमें काफी संख्या में छात्राएं भी शामिल थीं. प्रदर्शनकारी स्टूडेंट्स का कहना था कि खुलेआम छात्रा के साथ छेड़खानी करने वाले को कोर्ट से जमानत […]
धनबाद: आइएसएम छात्रा से छेड़खानी मामले में आरोपित जेआरएफ प्रकाश कुमार को कोर्ट से जमानत मिलने से खफा स्टूडेंट्स शुक्रवार को संस्थान के प्रशासनिक भवन के समक्ष रोषपूर्ण प्रदर्शन किया. इसमें काफी संख्या में छात्राएं भी शामिल थीं. प्रदर्शनकारी स्टूडेंट्स का कहना था कि खुलेआम छात्रा के साथ छेड़खानी करने वाले को कोर्ट से जमानत मिल जाना दुर्भाग्यपूर्ण है.
विभागीय जांच पड़ताल शुरू : इधर इस मामले में विभागीय जांच-पड़ताल भी शुक्रवार से शुरू हो चुकी है. मामले में डीएसडब्ल्यू जयराम मानम, सीनियर सिक्यूरिटी ऑफिसर सहित अन्य ने घटना के समय मौजूद स्टूडेंट्स से पूछताछ करते हुए मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. विभागीय जांच टीम ने बताया कि इस मामले में प्रकाश कुमार के खिलाफ जांच शुरू हो गयी है तथा हमने स्टूडेंट्स को आश्वस्त किया है कि मामले में दोषी स्टूडेंट्स के खिलाफ कार्रवाई में कोई कोताही नही होगी.
क्या है मामला : गुरुवार को आइएसएम कैंटीन के पास संस्थान की एक छात्रा के साथ संस्थान के ही जेआरएफ ने छेड़खानी की थी, जिसका बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स ने विरोध किया आैर प्रबंधन को लिखित शिकायत दे दोषी छात्र के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की. प्रबंधन ने दोषी छात्र को पुलिस को हवाले कर दिया था. शुक्रवार को कोर्ट में पेश करने के बाद छात्र को जमानत मिल गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement