धनबाद : धनबाद जिला बिल्डर एसोसिएशन की आवश्यक बैठक शनिवार को एक होटल में हुई. बिल्डिंग बॉयलॉज व स्वच्छता मिशन पर चर्चा की गयी. सितंबर माह में आम सभा बुलाने का निर्णय लिया गया. एसोसिएशन के अध्यक्ष विनय सिंह ने कहा कि बिल्डर एसोसिएशन सामाजिक दायित्वों का पूरी निष्ठा के सार्थ निर्वहन करता है. स्वच्छ भारत अभियान में एसोसिएशन ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया और आगे भी सहयोग करेगा.
नगर निगम के बिल्डिंग बॉयलॉज पर रविवार को परिचर्चा रखी गयी है. जिले के सभी बिल्डरों को आमंत्रित किया गया है. परिचर्चा में जो निर्णय होगा, उसके अनुसार आगे की पहल की जायेगी. इस मौके पर अवार्ड प्राप्त बिल्डर अनिल कुमार सिंह व अशोक पांडेय को एसोसिएशन की ओर से सम्मानित किया गया. मौके पर प्रमोद अग्रवाल, परिमल सिंह, राकेश सिंह, संजय सिंह, राज सिन्हा, धीरज सिंह, सुशांत कुमार आदि बिल्डर मौजूद थे.